Jalaun News: जालौन लोकेशन माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर भेजा जेल, 15 ट्रकों को सीज किया गया सीज

Jalaun News: टास्क फोर्स ने छापेमारी करते हुए लोकेशन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके साथ ही, ओवरलोडिंग और बिना आवश्यक प्रपत्र के 15 ट्रकों को मौके पर ही बंद कर सीज कर दिया गया।;

Update:2025-02-06 17:32 IST

लोकेशन माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर भेजा जेल (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन में जिला प्रशासन द्वारा लोकेशन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बिना प्रपत्र के जाते हुए 15 वाहनों को जांच के दौरान पकड़ कर उन्हें थाने में खड़ा कर सीज की कार्रवाई की गई प्रशासन की कार्रवाई से लोकेशन माफिया में हड़कप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर खनन लुकेशन माफियाओं व बिना प्रपत्र परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दौरान संयुक्त टास्क फोर्स की टीम ने उप जिलाधिकारी कालपी, क्षेत्राधिकारी और खनन अधिकारी के नेतृत्व में माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए। लुकेशन माफियाओं व अवैध खनन और ओवरलोडिंग की लगातार जानकारी मिल रही थी।

लोकेशन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस दौरान टास्क फोर्स ने छापेमारी करते हुए लोकेशन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके साथ ही, ओवरलोडिंग और बिना आवश्यक प्रपत्र के 15 ट्रकों को मौके पर ही बंद कर सीज कर दिया गया।

यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के तहत की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि जनपद में लुकेशन माफियाओं, अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की गतिविधियों पर अंकुश हेतु इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रखी जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Tags:    

Similar News