Jalaun News: छात्रा की बेरहमी से हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

Jalaun News: एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा में गुरुवार को रूरा अड्डू की रहने वाली बीए की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा खुशी की लाश मिली थी, जिसकी बेरहमी से हत्या की गई थी ।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-02-01 20:50 IST

छात्रा की बेरहमी से हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन में तीन दिन पहले बीए की परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी थी, इस घटना को अंजाम देने वाले का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया है। यह मुठभेड़ धुरट-टिकरिया नहर के पास हुई। हत्या करने वाले युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही एनकाउंटर की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे है।

बता दें कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा में गुरुवार को रूरा अड्डू की रहने वाली बीए की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा खुशी की लाश मिली थी, जिसकी बेरहमी से हत्या की गई थी, हत्या के खुलासे के लिए एसओजी के साथ एट कोतवाली के साथ कोटरा थाने की पुलिस टीम लगी थी, इसी दौरान एसओजी के साथ एट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली छात्रा खुशी की हत्या करने वाला धुरट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली टिकरिया के पास नहर के पास घूम रहा है।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त को लगी गोली

जिसकी सूचना पर एसओजी और ईटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने संदिग्ध घूम रहे युवक को देखकर उसके पास जाने की कोशिश की तभी उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी जिसको देखते हुए पुलिस ने अपना बचाव किया और जवाबी फायरिंग की, इस दौरान फायरिंग करने वाली की दाहिने पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, इस दौरान उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मनीष पुत्र वीरेंद्र ग्राम छिरावली थाना कोटरा बताया। इस दौरान उसने खुशी की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोका बरामद किए।

वही इस मुठभेड़ की जानकारी पर जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्राधिकार कोच डाँ देवेंद्र पचौरी मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरूकर दी।

Tags:    

Similar News