Jalaun News: कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का DM-SP ने माला पहनाकर किया स्वागत, बोले-आपकी यात्रा सुखद हो
Jalaun News: यूपी के जालौन में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां प्रयागराज कुम्भ जाने वाले वाले यात्रियों को डीएम व एसपी ने माला पहनाकर सम्मानित किया।;
DM SP welcomed devotees going to mahaKumbh by garlanding Jalaun News in hindi (Photo: Social Media)
Jalaun News : जालौन प्रयागराज में आयोजित कुंभ में देश विदेश के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसका ख्याल भी अधिकारी रख रहे हैं। यूपी के जालौन में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां प्रयागराज कुम्भ जाने वाले वाले यात्रियों को डीएम व एसपी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रधालुओ को पानी की बोतलें व बिस्किट भी वितरित किये। उन्होंने श्रद्धालुओ से कुम्भ में कम सामान ले जाने की अपील करते हुए सुखद यात्रा की कामना की।
जालौन के उरई में मंगलवार को डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार महकमें के अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए। अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख स्टेशन पर मौजूद लोग सकते में आ गए। लेकिन जब डीएम ने कुम्भ जाने वाले यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। ट्रेन से कुम्भ जाने वाले करीब एक सैकड़ा श्रद्धालुओ को प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें और बिस्किट भी वितरित किये। हालांकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट स्टेशन पर पहुंची थी। लेकिन प्रसाशनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को तसल्ली पूर्वक ट्रेन में बैठाया। जिसके बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से कुम्भ में कम सामान लेकर जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की।