Jalaun News: ब्लैकमेल करके हड़पे छात्र से सोने के जेवरात व नगदी, पिता की तहरीर पर तीन पर मामला दर्ज
Jalaun News: पीड़ित के पिता ने बताया कि दोस्त आकाश शाक्य ने पुत्र को नशीला पदार्थ खिलाकर धोखे से उसकी अश्लील फोटो वीडियो बना ली। उसके बाद मेरे पुत्र को ब्लैकमेल करने लगा और वह डर से गांव आ गया।;
Jalaun News: जालौन में एक मामला सामने आया है जहां मित्र बनाकर मित्र को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका फोटो एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उससे सोने जेवरात व नगदी हड़प लिए। उसके बाद फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिस पर पुत्र ने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ब्लैकमेल करने का मामला
थाना जालौन कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा निवासी हरिओम निंरजन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र उरई शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान उसके दोस्त आकाश शाक्य ने पुत्र को नशीला पदार्थ खिलाकर धोखे से उसकी अश्लील फोटो वीडियो बना ली। उसके बाद मेरे पुत्र को ब्लैकमेल करने लगा और वह डर से गांव आ गया।
वहीं आकाश ने उसके गांव पहुंचकर पुत्र को धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुत्र से घर में रखें दो सोने के हार सोने की अंगूठी बाईस हजार रुपए नगद ले गया और कहा कि वीडियो डिलीट कर देंगे लेकिन उसके बाद भी उसने ब्लैक में करना नहीं छोड़ा पुत्र ने घटना की जानकारी मुझे दी।
पुलिस ने जांच शुरू की
उसके बाद पिता ने आकाश के घर पहुंच कर जब सोने के जेवरात और रुपए मांगे तो उसने बताया कि यह जेवरात अपने दोस्तों को दे दिये हैं। जब वह उनके घर मांगने पहुंचा तो जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। वहीं पुलिस ने मंगल वर्मा, आशीष सोनी, आकाश शाक्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।