झांसीः सूखा प्रभावित जिले के गरीब परिवारों को जल्द ही राजस्व विभाग की टीम राहत किट देने की तैयारी कर रही है। राजस्व विभाग ने दुबारा कराए गए सर्वे में पाया कि 36,753 गरीब परिवार सूखे से प्रभावित हैं।
प्रशासन ने कराया दुबारा सर्वे
-सूखे से जूझ रहे गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से राहत किट वितरित की जानी हैं।
-पहले जिले में राहत किट के लिए पच्चीस हजार परिवारों का चयन किया गया था।
-ग्रामीण क्षेत्रों से और अधिक गरीबों को राहत सामग्री देने की मांग की जा रही थी।
यह भी पढ़े...भगवंतपुरा में बनेगा पॉवर सबस्टेशन,मिली जमीन,ओवर लोडिंग से मिलेगी निजात
-इस पर प्रशासन द्वारा दुबारा सर्वे कराया गया।
-इसके बाद लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 36,753 पर पहुंच गई है।
-ये परिवार पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं।
कहां- कहां वितरित होगी किट
-मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 9,169 राहत किट वितरित की जाएंगी।
-झांसी सदर तहसील में 7,899, गरौठा में 7,337, मोंठ में 6,693 व टहरौली तहसील क्षेत्र में 5,655 परिवारों को राहत किट मिलेगी।
-प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 31 मार्च को मुख्यमंत्री चित्रकूट में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़े...महोबा में 35 क्विंटल विस्फोटक बरामद, पुलिस नकेल कसने में नाकाम
-झांसी समेत बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में राहत किट वितरित की जाएंगी।
-दो-तीन गांवों के लाभार्थियों को एक ही स्थान पर किट का वितरण किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा गरीबों को दी जाने वाली प्रत्येक राहत किट को 1,950 रुपये में खरीदा गया है। किट में 10 किलो आटा, 25 किलो आलू, पांच किलो चने की दाल, पांच लीटर सरसों का तेल, एक किलो देसी घी व एक किलोग्राम मिल्क पाउडर होगा। राहत किट वितरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जल्द ही यह चयनित लाभार्थियों तक पहुंचा दी जाएंगी।