ऑनलाइन ऑर्डर पर नामी कंपनी का गड़बड़झाला, पार्सल देख RJ के उड़े होश

अगर आपमें भी ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज है और आप किसी फेमस शॉपिंग वेबसाइट से घर बैठे कुछ भी मंगवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

Update: 2017-11-20 14:30 GMT
ऑनलाइन ऑर्डर पर नामी कंपनी का गड़बड़झाला, पार्सल देख RJ के उड़े होश

लखनऊ : अगर आपमें भी ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज है और आप किसी फेमस शॉपिंग वेबसाइट से घर बैठे कुछ भी मंगवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। पहले प्रोडक्‍ट की पूरी जानकारी कीजिए और फिर अगर समझ में आए तो पूरी सावधानी के साथ ही ऑर्डर प्‍लेस कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि घर बैठे सामान मंगवाने का क्रेज आपका दीवाला निकाल दे या फिर कोई कंपनी आपके सामान की जगह कुछ और डिलीवर कर दे। ऐसा ही एक वाकया राजधानी लखनऊ के एक रेडियो जॉकी (आरजे) के साथ हुआ। उन्‍होंने करीब एक लाख रुपए का कैमरा ऑर्डर किया। लेकिन, कंपनी ने उन्‍हें बेहद सस्‍ता कैमरा थमाकर उनसे मुंह मोड़ लिया। अब उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें .... अगले साल से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स पर MRP के साथ अन्य डिटेल्स देना जरुरी

2 महीने से कंपनी करवा रही इंतजार

आरजे आमिर ने बताया कि सितंबर में उन्‍होंने करीब एक लाख रुपए की कीमत का कैनन 80 डी कैमरा amazon.in से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लेकिन, जब उनका पार्सल पहुंचा तो उसमें कम कीमत का कैमरा कैनन 700 डी था। डिलीवरी ब्‍वॉय से मामला बताने पर वह कंपनी से संपर्क करने की बात कहकर चलता बना। इसके बाद से कंपनी गलत डिलीवरी की बात तो कबूल रही है। लेकिन, किसी भी तरह की राहत अभी तक पीड़ित को नहीं मिली है। पिछले दो महीने से amazon.in ई-मेल के जरिए सिर्फ इंतजार करने की नसीहत दे रही है।

गलती मानकर नहीं दे रही सर्विस

amazon.in के कस्‍टमर सर्विस डिपार्टमेंट ने पीड़ित के सामान की वापसी के साथ सही सामान की डिलीवरी का वादा किया। लेकिन, पार्सल पिकअप करने वाले सर्विस एग्जिक्‍यूटिव ने पीड़ित को ही गलत ठहराते हुए गलत सामान उठाने से मना कर दिया। ऐसे में पीड़ित खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।

एक लाख रुपए की लगी चपत

आरजे आमिर ने बताया कि उन्‍होंने क्रेडिट कार्ड से कैमरे के लिए पेमेंट किया था। पार्सल की डिलीवरी से पहले ही पैसे कट चुके थे। ऐसे में करीब 01 लाख रुपए की उन्‍हें चपत लगी है और कंपनी अपनी कोई जिम्‍मेदारी निभाने को तैयार नहीं दिख रही है।

सोशल मीडिया का लिया सहारा

आरजे आमिर ने कंपनी के रवैये से नाराज होकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को amazon कंपनी से सावधानी के साथ ही शॉपिंग करने की अपील की है। उनके फैंस के बीच ये पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। देखना ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग में ब्रांड बनी amazon पर इसका कुछ असर पड़ता है या नहीं।

 

Tags:    

Similar News