रालोद के खुर्जा प्रत्याशी के भाई कि हत्या से पार्टी में नाराज़गी, नेताओं ने की CBI जांच की मांग
बुलंदशहर के खुर्जा विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई विनोद गौतम और एक मित्र की दिन दहाड़े हत्या से नाराज़ राष्ट्रिय लोकदल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
लखनऊ : बुलंदशहर के खुर्जा विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई विनोद गौतम और एक मित्र की दिन दहाड़े हत्या से नाराज़ राष्ट्रिय लोकदल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना से आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है ।
रालोद नेताओ ने की सीबीआई जांच की मांग
रालोद नेताओं ने मांग की कि हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त को कड़े नियम बनाने चाहिए जिससे निष्पक्ष चुनाव कराये जा सके।
क्या थी घटना
बुलंदशहर के खुर्जा से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई विनोद गौतम और उसके दोस्त सचिन खुर्जा में पार्टी महासचिव जयंत चौधरी कि जनसभा में गए थे। जनसभा खत्म होने के बाद दोनों चौधरी के काफिले में जा रहे थे। इस बीच रास्ते से उनकी कार गायब हो गयी थी। मनोज गौतम ने इस मामले में खुर्जा कोतवाली में अपने भाई के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। जबकि आज सुबह राष्ट्रिय राजमार्ग पर अगवाल फाटक के पास पुलिस को दो शव मिले हैं । पुलिस ने शव कि पहचान विनोद गौतम और दुसरे की पहचान सचिन के रूप में की। अपहरण के बाद इस तरह दिन दहाड़े हुई हत्या से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।