Paper Leak Case : RO-ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोगा की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है
Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोगा की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों रजनीश कुमार और धर्मेंद्र सेठ को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के पेपर लीक मामले में गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रजनीश कुमार पुत्र रामनाथ, जो कि आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर कदीम का रहने वाला है। उसे गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरा आरोपी धर्मेंद्र सेठ पुत्र राम अचल सेठ है, जो प्रयागराज में थाना मेजा के मोहल्ला रमकियान कस्बा सिरसा का रहने वाला है, जिसे कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उक्त दोनों आरोपी अथ्यर्थी भी थे। इन दोनों आरोपियों को मास्टरमाइंड के करीबी सुभाष प्रकाश और अन्य ने भोपाल में पेपर रटवा दिए थे।
पूछताछ में पता चला कि अरोपियों ने संदीप पांडेय के माध्यम से आठ फरवरी को प्रयागराज से ट्रेन से भोपाल लिए निकले थे। ये सभी भोपाल में होटल कमल पैलेस में रुके थे। यहां पर पहले 7 से 8 लोग मौजूद थे। इसके बाद पेपर संदीप पांडेय विशाल सहित अन्य तीन-चार लोग पेपर लेकर आए। इस पेपर को गूगल की मदद से हल किया और सभी को उत्तर रटाये गए। इसके बाद 11 फरवरी को दोनों आरोपियों ने परीक्षा दी। बताया जा रहा है कि संदीप पांडेय से इन लोगों का 12 से 15 लाख रुपए में सौदा हुआ था। एसटीएफ इस मामले में कई आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 11 जनवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। इसके बाद यूपीएससी ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। इस मामले की जांच एसटीएफ ने शुरू की है। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।