दर्दनाक: महिला की डिलीवरी कराकर वापस आ रहा था परिवार हुआ हादसा, 4 की मौत

सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सीतापुर जिले के रेउसा गांव के निवासी थे। बोलेरो सवार परिवार लखनऊ से महिला की डिलीवरी कराकर वापस अपने घर आ रहा था। बस सीतापुर की तरफ से सतसंग के लोगों को जनपद महराजगंज ले जा रही थी।

Update:2019-11-20 12:51 IST

बाराबंकी: देर रात टूरिस्ट बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र के त्यागी दास कुटी के पास हुआ हादसा।

सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सीतापुर जिले के रेउसा गांव के निवासी थे। बोलेरो सवार परिवार लखनऊ से महिला की डिलीवरी कराकर वापस अपने घर आ रहा था। बस सीतापुर की तरफ से सतसंग के लोगों को जनपद महराजगंज ले जा रही थी।

ये भी पढ़ें— प्याज पर सरकार का बड़ा फैसला: बाजार में जल्द आ रहा 1,000 टन विदेशी प्याज

जानकारी के मुताबिक महमूदाबाद से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत जबकि चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और पीआरवी के जवान भी मौके पर पहुंचे। कई घायलों को बड़ी मश्क्कत के बाद बोलेरो से बाहर निकाला जा सका।

बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि बोलेरो सवार रामभूषण, कमलेश, कौशल, चालक रमेश पुत्र फत्तू, गुड्डी पत्नी रामकुमार, कमला पत्नी हरद्वारी, एक अन्य महिला (नाम अज्ञात), एक बच्ची उम्र लगभग 4 वर्ष एवं एक नवजात शिशु 8 दिवस गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस, पीआरवी और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर बाराबंकी और पीएचसी महमूदाबाद सीतापुर ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें—VIP की सुरक्षा के लिए CRPF खरीदेगी लेवल-4 की बुलेट प्रूफ गाड़ियां, प्रक्रिया शुरु

Tags:    

Similar News