Hardoi News: ऑटो से भिड़ी तेज रफ़्तार Wagon-R, 5 लोगों की मौत, 5 जख्मी
Hardoi News: भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।
;Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक बार फिर रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है। भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रामा सेंटर के पास का है।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने वहां तुरंत कार और ऑटो में फंसे लोगों को निकालने के काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में एक बच्चे समेत तीन शवों को बाहर निकाला। वाहनों में फंसे लोगों को अस्पताल भेजने की कवायद शुरू की गई। 7 घायलों को ट्रामा व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां ट्रामा सेंटर में भर्ती एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि मेडिकल कॉलेज में एक घायल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पांचों मृतकों के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते मृतकों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जहां रो-रोकर वो बेहाल हुए जा रहे थे।
क्या कहते हैं एसपी
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ राजमार्ग पर बने ट्रामा सेंटर के पास एक ऑटो व लखनऊ की ओर से आ रही वैगन-आर कार में हुई ज़ोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत पांच की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घायलों का ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।