नोएडा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर अंतर्गत धूम मानिकपुर के पास तेज रफ्तार वेगनार कार ने एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर

Update:2018-03-15 11:25 IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर अंतर्गत धूम मानिकपुर के पास तेज रफ्तार वेगनार कार ने एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें 1 महिला और एक युवक शामेत 3 बच्चे शामिल थे। ये सभी गाजियाबाद से रिसेप्शन की पार्टी से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंधेरा होने के कारण नहीं दिखा ट्रक

- रोड पर अंधेरा होने के कारण वेगेनार चालक को खड़ा ट्रक नहीं दिखा जिस के करण तेज रफ्तार वेगनार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टकर मार दी।

- एक्सीडेंट में मरे गए मनवीर उम्र 38 साल वह उनके 2 बच्चे अर्जुन उम्र 12 और खुशी उम्र 6 वर्ष के थे और नीतू उम्र 26 साल निशा उम्र 8 साल बताई जा रही है।

कार के उड़े परखच्चे

- टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए।

- कार सवार सभी लोग खुशी माना के वापस लौट रहे थे। तभी रोड पे खड़ा हुआ ट्रक अँधेरे के कारण नहीं दिखा और कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी जिस के चलते 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक के पीछे नहीं लगी थी लाल पट्टी

बताया जा रहा सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे कोई लाल पट्टी नहीं थी। न ही किसी प्रकार का अवरोध लगा था। इस कारण वेगेनार कार चालक को कुछ भी नहीं दिखा। वह सीधे खड़े ट्रक में घुस गया।

Similar News