रामपुर: ट्रक-कार में भीषण टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत, 6 घायल
सिविल लाइंस क्षेत्र में अली नगर जनूबी के पास गुरूवार (11 मई) को ट्रक-कार के जोरदार टक्कर से 5 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणेंा और पुलिस ने मृतकों और घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहंुचाया।;
रामपुर: सिविल लाइंस क्षेत्र में अली नगर जनूबी के पास गुरूवार (11 मई) को ट्रक-कार के जोरदार टक्कर से 5 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मृतकों और घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया।
कैसे हुआ हादसा ?
-रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव अली नगर जनूबी में बाईपास पर एक बाइक सवार के साथ हादसा हो गया।
-देर रात हादसा होने के चलते वहां लोगों की बाईपास पर भीड़ लग गई।
-अचानक मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक अचानक ब्रेक लगा दिया।
-जिससे पीछे आ रही अल्टो कार की ट्रक जोरदार टक्कर हो गई।
-अल्टो कार में सवार गांव नरखेड़ी का परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
-बताया जा रहा है कि अल्टो के टकराने से उसमें सवार पांच बच्चे और दो लोगों की मौत हो गई।
-जबकि अन्य सभी लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होते ही डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही यूपी के राज्यमंत्री बलदेव औलख भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया। मृतक की पहचान मित्रपाल और कमलेश पुत्र रामगोपाल, नेहा और नीतीश पुत्र मित्रपाल, सुरजपाल पुत्र गंगाराम, नवीन पुत्र लीलधर के रूप में हुई है।