जयपुर हाईवे पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस को जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत

जयपुर हाईवे पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और बच्ची सहित चार

Update:2017-08-11 16:23 IST

आगरा: जयपुर हाईवे पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और बच्ची सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते कि पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गई।

कहां का मामला?

- थाना शाहगंज के पथौली नहर पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

- इस दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और एक बच्ची सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

- मृतकों में एक आई टी बी पी का जवान इन्द्रजीत और उसकी पत्नी रिंकी, एक बच्ची और एक अन्य अज्ञात पुरुष शामिल है।

- करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे सभी यात्री आगरा से बाहर के बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को बसों से बाहर निकाल कर सभी को एस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट से यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने बसों को हटवाकर यातायात को सुचारु रुप से चालू कराया।

Similar News