कानपुर: सपा विधायक की बहन से चेन लूटने का प्रयास, विरोध करने पर कट्टे से सिर पर किया वार
महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने जब लुटेरों पर पत्थर फेंके, तो वह फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
कानपुर:
कल्याणपुर विधानसभा से सपा विधायक के भाई सतीश निगम की बहन से तमंचे के बल पर पल्सर सवार लुटेरे चेन लूट कर भाग गए। बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे को महिला ने पकड़ लिया, तो लुटेरे उससे हाथापाई करने लगे। तभी महिला ने एक लुटेरे पर ईंट से सिर पर वार कर दिया। जवाब में लुटेरों ने महिला के सिर पर कट्टे के बट से वार कर दिया। महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने जब लुटेरों पर पत्थर फेंके, तो वह फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।-परिवार में पत्नी शोभा निगम (53) व बेटे आयुष (29) के साथ रहते हैं।
-रिटायर्ड होने के बाद बाद घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हिंदुस्तान यूनी लीवर की एजेंसी है।
-शोभा निगम शाम के टाइम एजेंसी से लौट रही थी, तभी पल्सर सवार तीन लुटेरे आए और पीछे से सोने की चेन तोड़ कर भागने लगे।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है शोभा निगम का
-शोभा निगम ने बताया कि जब बाइक सवार तीन लुटेरे मेरे पीछे आए और पीछे बैठे बदमाश ने चेन तोड़कर भागने लगे।
-मैंने बाइक में पीछे बैठे युवक की शर्ट पकड़ ली और उसे गिरा दिया। इसके बाद वह मुझे पीटने लगे।
-फिर मैंने एक के सिर पर ईंट से वार कर दिया और शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग आ गए।
-एक लुटेरे में मेरे सिर पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने लुटेरों पर पत्थर फेंकने शुरू किए, तो एक लुटेरे का कट्टा नीचे गिर गया।
-लहूलुहान हालत में स्थानीय लोग मुझे डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद मैंने लूट की सूचना अपने बेटे, पति व पुलिस को दी।
-लुटेरों ने उस पर कट्टे की बट से भी हमला किया है, जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
-इसके साथ ही लुटेरे फायरिंग करते हुये भाग निकले हैं। पुलिस उनको आइडेंटिफाई कर रही है।
-लुटेरे फायरिंग करते हुए फरार हुए हैं। हम तहरीर लेकर मामला दर्ज कर रहे हैं।