RSS ने शुरू किया ऐसा काम, लोगों को मिलेगा इसका फयादा

कोरोना के कारण हुये 21 दिनों के लाॅक डाउन के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर राहत शिविर शुरू किये गये हैं।;

Update:2020-03-29 08:07 IST

लखनऊ: कोरोना के कारण हुये 21 दिनों के लाॅक डाउन के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में दो स्थानों पर राहत शिविर शुरू किये गये हैं।

संघ के विभाग कार्यवाह अमितेश जी के अनुसार संघ कार्यालय, सरस्वती विद्या मन्दिर सेक्टर क्यू अलीगंज व सियाराम जानकी गेस्ट हाउस, बुद्धेश्वर में राहत शिविर शुरू किये गये हैं।

यह भी पढ़ें...अधिकारियों ने अपने इलाके के गरीबों में बांटा खाना

इन शिविरों में समाज से इकट्टा किये गये राशन, सब्जी, नमक, मशाला आदि प्रमुख खादय पदार्थों का पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है। राहत पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 1 किलो नमक, 5 किलो आलू, आधा किलो सरसों का तेल, और सब्जी मशाला दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...एक हफ्ते में 102 प्राइवेट फ्लाइट्स की लैंडिंग, इस तरह भारत लौटे ये रईस

इन राहत शिविरों से प्रतिदिन लगभग एक हजार पैकेट राहत सामग्री जरूरत मन्दों को उनके स्थान पर दी जा रही है। वहीं दोनों राहत शिविरों के लिये हेल्पलाइन न. जारी किये गये हैं संघ कार्यालय, सरस्वती विद्या मन्दिर सेक्टर क्यू अलीगंज के लिये अभिषेक मोहन जी, सह भाग कार्यवाह (6306802880) व सियाराम जानकी गेस्ट हाउस, बुद्धेश्वर के लिये अनुज जी, भाग कार्यवाह (8127404031)। इन नम्बरों के द्वारा अपने स्थान पर राहत पैकेट मंगवाये जा सकते हैं। संघ के कार्यकर्ता इनको आपके स्थान तक पंहुचाने का कार्य करेंगे।

Tags:    

Similar News