हाथरस में मचा बवाल: पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव, सपा-रालोद कार्यकर्ताओं का हंगामा

उन्होंने कहा कि न्याय के संघर्ष में समाजवादी कंधे से कंधा मिला कर साथ खडे़ है । सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कर रहे हैं जबकि प्रतिनिधिमंडल में रामजी लाल सुमन, धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, जुगल किशोर वाल्मिकी, जसवंत यादव, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, अतुल प्रधान, राम करण निर्मल, राम गोपाल बघेल शामिल हैं।;

Update:2020-10-04 14:45 IST
हाथरस में मचा बवाल: पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव, सपा-रालोद कार्यकर्ताओं का हंगामा (social media)

लखनऊ: हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर बाद पीडिता के घर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात कर उनकी लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे नरेश उत्तम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले सपा उन्हे न्याय दिला कर रहेगी।

ये भी पढ़ें:बदमाशों ने इस बड़े नेता को गोलियों से भूना, लालू यादव के बेटे पर मर्डर का आरोप

न्याय के संघर्ष में समाजवादी कंधे से कंधा मिला कर साथ खडे़ है

उन्होंने कहा कि न्याय के संघर्ष में समाजवादी कंधे से कंधा मिला कर साथ खडे़ है । सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कर रहे हैं जबकि प्रतिनिधिमंडल में रामजी लाल सुमन, धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, जुगल किशोर वाल्मिकी, जसवंत यादव, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, अतुल प्रधान, राम करण निर्मल, राम गोपाल बघेल शामिल हैं।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/WhatsApp-Video-2020-10-04-at-2.36.11-PM.mp4"][/video]

सपाइयों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई

इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में आगरा के खंदौली टोल पर पुलिस ने रोक दिया। जिस पर सपाइयों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इस बवाल के कारण आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते पुलिस ने सपाइयों के खिलाफ बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसके बाद प्रशासन ने सपा के कुछ नेताओं को पीड़िता के परिजनों से मिलने की अनुमति दी, जिस पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, संजय लाठर समेत कुछ नेता पीड़ित परिवार के आवास पहुंचे और मुलाकात की।

ये भी पढ़ें:आई सुष्मिता की लाड़ली: बॉलीवुड में मचाएगी धमाल, करने जा रहीं डेब्यू

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/WhatsApp-Video-2020-10-04-at-2.36.12-PM.mp4"][/video]

सपा प्रतिनिधि मंडल के परिजनों से मुलाकात के बाद पीड़िता के गांव में भारी संख्या में जमा सपा कार्यकर्ताओं व रालोद कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया। गांव में तैनात पुलिस वालों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर हाथापाई हुई और पुलिस पर पथराव भी किया गया। खबर लिखे जाने तक बवाल जारी था। बता दे कि इससे पहले बीते गुरूवार को भी सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिलने गया था लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया था।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News