सचिन पायलट की जीत पर हापुड़ में उनकी बुआ के घर मना जश्न

Update:2018-12-11 21:40 IST

हापुड़: राजस्थान में कांग्रेस को मिली जीत के बाद यूपी के जिला हापुड़ के गांव निजामपुर में अलग ही नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की बुआ के घर पर ग्रामीण पहुंचे और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान पायलट की बुआ ने उन्हें फोन कर बधाई दी। साथ ही सचिन पायलट के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें.....कॉलेजों में बिकने वाले जंक फूड स्टूडेंट्स में बांट रहे बीमारियां

गांव निजामपुर वर्ष 2012 में उस समय चर्चा का विषय बना, जब गांव निवासी स्वर्गीय अशोक कसाना की बदमाशों ने रात के समय घेर में सोते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके कुछ ही घंटों बाद बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने परिवार का साथ देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री और डीजीपी को फोन कर मामले में तत्काल कार्रवाई को कहा था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के फोन के बाद जिले की पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अगले ही दिन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद सचिन पायलट अपनी बुआ विद्या देवी को सांत्वना देने भी आए थे।

यह भी पढ़ें.....आंकड़ो के गेम में एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए सभी ओपिनियन पोल

इस दौरान लोगों ने परिवार के प्रति सचिन पायलट के बेहतर कार्य की प्रशंसा भी की थी। तभी से ही गांव निजामपुर लोगों में चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि विद्या देवी एक घरेलू महिला हैं। इनके दो बेटे मोहित और बोबी हैं। मोहित राजस्थान चुनाव प्रचार में सचिन पायलट के लिए वोट मांगने भी इस बार गए थे।

यह भी पढ़ें.....2019 में भी बीजेपी को हराएंगे, लेकिन हम किसी को देश से मिटाना नहीं चाहते: राहुल

मंगलवार को राजस्थान चुनाव में मिली जीत के बाद विद्या देवी के घर ग्रामीण मिठाई लेकर पहुंचे। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। विद्या देवी सुबह से ही टीवी पर चिपकी हुई थीं और जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहीं थीं। मंदिर में माथा टेकने के बाद विद्या देवी ने घर-घर जाकर मिठाई बांटी। विद्या ने बताया कि जल्द ही वह परिवार के साथ सचिन पायलट को बधाई देने भी जाएंगी ।

Tags:    

Similar News