बाबा बोले- जब तक नहीं बनेगा मां का मंदिर तब तक गड्ढे से नहीं निकलूंगा

Update:2016-04-16 13:29 IST
बाबा बोले- जब तक नहीं बनेगा मां का मंदिर तब तक गड्ढे से नहीं निकलूंगा
  • whatsapp icon

कानपुरः नवरात्रि के पहले दिन से ही एक बाबा ततारपुर गांव के मंदिर के पास गड्ढे में पड़े हुए हैं। बाबा का कहना है कि मां दुर्गा ने उन्हें दर्शन दिया और अपना मंदिर बनवाने के लिए कहा है। जब तक माता का मंदिर नहीं बन जाता और उसमें उनकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो जाती तब तक मैं यहां से नहीं निकलूंगा।

b.-kalash

क्या है मामला?

-चौबेपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव में कुटिया बनाकर रहने वाले सुधाकर शुक्ला साधु हैं।

-इनका कहना है कि मैंने माता रानी के लिए बहुत तपस्या की है।

-इस मंदिर की माता ने मुझे सपने में कहा है कि यहां मेरा मंदिर बनवाओ और मेरी प्राणप्रतिष्ठा कराओ।

-अब चाहे मेरी जान चली जाए जब तक माता के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा नहीं होगी मैं यहां से नहीं उठूंगा।

-जिस जगह पर बाबा समाधी में लेटे है वहां एक अध बना मंदिर है जो बाबा सावलदास का है।

यह भी पढ़े...देवी दुर्गा के इस मंदिर में फूलों से लिखी इच्छा होती है पूरी

baba1

क्या कहते हैं बाबा सावलदास?

-यह बनारस से मेरे पास आये थे और कहने लगे यहां माता का मंदिर बनवाना है।

-अब यह ठान कर लेटे है तो माता मंदिर बनवाएंगी।

-इसके लिए माता चाहेंगी तो इनके प्राण की प्रतिष्ठा ले लेंगी।

यह भी पढ़े...मां के इस रूप की पूजा से मूर्ख भी बनता है विद्वान, मिलता है मोक्ष

वहीं स्थानीय रमेश चन्द्र ने कहा कि यह बाबा नवरात्री के पहले ही दिन से खाना, पानी छोड़ कर इस गड्ढे में पड़े हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि बाबा समाधी लेते हैं कि नहीं या फिर यह मात्र लोकप्रियता पाने का नमूना है।

यह भी पढ़े...मां के इस दरबार से नहीं जाता कोई खाली, पांडवों को भी दिया था आश्रय

Tags:    

Similar News