Plot On The Moon: महामारी के बीच अपनी मां के लिए चांद पर खरीदा प्लाॅट
ऑनलाइन बिड में शामिल होकर पांच लाख रुपये कीमत में चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री मिली;
सहारनपुर। "ले चलूं चांद के पास वहीं पर हो अपना एक आशियाना" ऐसे सैकड़ों गीत है चांद पर जिनमें चांद पर जाने की कल्पना की गयी है, लेकिन इस कल्पना को अब सहारनपुर के अश्वनी सुखीजा ने साकार भी किया है।
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सहारनपुर के एक बिल्डर ने चांद पर प्लॉट खरीदा है। व्यापारी ने ऑनलाइन बिड में शामिल होकर बोली लगाई थी। उन्हें पांच लाख रुपये कीमत में चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री मिली है। इस प्लॉट को खरीदने के बाद व्यापारी ने कहा कि धरती पर तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है और चांद पर अपनी मां के लिए प्लॉट खरीदा है।
सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हकीकत नगर निवासी अश्वनी सुखीजा उर्फ आशु कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं। वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फ्लैट बनाते हैं। लोगों के लिए धरती पर फ्लैट बनाने वाले आशु ने अब कोरोना काल में अपने लिए चांद पर प्लॉट खरीदा है। उन्होंने बताया कि लुना सोसाइटी इंटरनेशनल की बिड हुई थी। ऑनलाइन बिड में कीमत लगानी थी और उन्हीने अपने मोबाइल फोन से ही इस ऑनलाइन बिड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्हें ऑफर में एक एकड़ क्षेत्र के प्लॉट पर बोली लगाने का मौका मिला। इस जमीन के लिए उन्हीने पांच लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पड़ा। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद अब उन्हें सोसाइटी ने रजिस्ट्री भेजी है, जिसमें उन्हें प्लॉट का मालिकाना हक दिखाया गया है और साथ ही नक्शा भी भेजा गया है।
दरअसल, जब हमने उनसे यह सवाल किया तो आशु ने बताया कि प्लॉट का क्या करेंगे अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है। फिलहाल तो बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने चांद पर प्लॉट खरीदा है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन और इस वर्ष लगे कोरोना कर्फ्यू की वजह से रियल एस्टेट मार्केट डाउन पड़ी है ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि चांद पर खरीदे गए प्लॉट के एक वर्ष में उन्हें अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं। यही सोचकर उन्होंने चांद पर प्लॉट खरीदा है।
जानें कैसे खरीदें चांद पर जमीन
आइये आज आपको बताते हैं कि आप चांद पर जमीन कैसे खरीद सकते है। चांद पर जमीन खरीदने की ख्वाहिश हर किसी की होती है पर क्या आप जानते हैं कि चांद पर जमीन कैसे खरीद सकते हैं और चांद पर जमीन की कीमत क्या है
जी हां, चांद पर जमीन कोई भी खरीद सकता है पर एक बात आपको यह भी जान लेना होगा कि इस जमीन का आप उपयोग नहीं कर सकते। यानी इस पर रह नहीं सकते। चांद पर जमीन https://lunarregistry.com पर जाकर खरीद सकते हैं। यहां आपको लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। जिसके बाद जमीन खरीदने के कई ऑप्शन दिखाए देंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार निर्धारित रकम चुकाकर जमीन खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको 15 तरह के ऑप्शन दिखाई देगें, जिसमें से आप अपनी पसंद का प्लॉट चूज सकते हैं। ये सभी एरिया चांद के अलग-अलग हिस्सों में हैं। चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत 34.25 डॉलर है.
जमीन पर नहीं कर सकेंगे अपना दावा
अगर आप चांद पर जमीन ले लेते हैं तो ये केवल एक डॉक्यूमेंट की तरह आपके पास होगा। इस पर आप अपना दावा नहीं कर सकते है। साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं ह। कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता है। भारत ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।