Saharanpur News: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, नहीं पहुंचा बिजली विभाग का कोई अधिकारी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
Saharanpur News: खम्बे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की अचानक करंट लगने से मौत हो गई।;
करंट लगने से शिक्षक की मौत (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Saharanpur News: खम्बे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की अचानक करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया और ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया। इस दौरान 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
दरअसल पूरा मामला जनपद सहारनपुर जनपद की कोतवाली बेहट इलाके के गांव रंडौल का है। सहारनपुर के गांव मेहरवानी निवासी 42 वर्षीय दिनेश त्यागी खराब बिजली लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा। संविदा विद्युत कर्मचारी लाइनमैन जब खम्बे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा, अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया और ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया। इस दौरान 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली।
गुरुवार को गांव माहेश्वरी में बिजली खराब होने की शिकायत घुन्ना बिजली घर से आई थी, जिसको ठीक करने के लिए संविदा कर्मचारी दिनेश त्यागी को भेजा गया। शट डाउन लेने के बाद वह पोल पर चढ़ा और लाइन को ठीक करने लगा। तभी किसी ने पॉवर खोल दी। बिजली की चपेट में आने के बाद वह झुलस कर नीचे गिर गया। आनन-फानन में आसपास के लोग उसे महावीर हॉस्पिटल में ले गए। इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि दिनेश त्यागी की मौत हो चुकी थी।
हॉस्पिटल के पास ही मृतक का गांव है। इस कारण गांव के लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। मृतक के भाई आशु त्यागी ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पाकर देहात कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अस्पताल का मुख्य द्वारा बंद कर दिया। मौके पर कोई भी बिजली अधिकारी नहीं पहुंचा। ऐसे में परिजनों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों ने सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। बाद मैं पुलिस ने बमुश्किल आश्वासन देकर मामला शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा