Saharanpur News: नौ महीने पहले हुए ब्लाइंड हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार, महिला का वेश बनाकर ड्राइवरों से करते थे लूट
Saharanpur News: पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि इन्होंने ट्रक ड्राइवर को रोका था, और उसके पास मोटी रकम देखकर इन लोगों को लालच आ गया था।;
Saharanpur News: पुरुषों के द्वारा हाईवे पर महिला का वेश बनाकर ट्रक ड्राइवरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्त हाईवे पर महिलाओं का वेश बनाकर ट्रक ड्राइवरों से लूट करते थे। लूट के दौरान शातिर गैंग ने 9 महीने पहले एक ट्रक ड्राइवर कर दी थी हत्या। 9 महीने पहले हुई हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने अब खुलासा किया है, हत्या करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट का सामान व नगदी भी बरामद की।
बता दें कि करीब 9 महीने पहले हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को टार्च की लाइट दिखाकर कुछ लोगों के द्वारा महिला का वेश बनाकर ट्रक रुकवाया गया था, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर से बातचीत करते हुए ड्राइवर को जंगल में ले जाकर उसके पास मोटी रकम देखते हुए लूट का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन ड्राइवर के द्वारा विरोध करने पर चारों लोगों ने ट्रक ड्राइवर की उसी की बेल्ट से पैर बांधकर उसके बाद गला घोंट कर हत्या कर दी थी और हत्या कर शव को खेत में ही छोड़कर ड्राइवर से नकदी और सामान लूटकर शातिर अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे, तभी से पुलिस के द्वारा सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी और कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद 9 महीने बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि इन्होंने ट्रक ड्राइवर को रोका था, और उसके पास मोटी रकम देखकर इन लोगों को लालच आ गया था, जिसके बाद रकम लूटते समय इन्होंने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मलिक ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे ब्लाइंड मर्डर घटना का खुलासा किया है।