वोटिंग के बीच वायरल हुईं महिला पोलिंग अधिकारी, लाल सूट, आंखों में चश्मा और हाथ में ईवीएम लिए तस्वीर आई सामने

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच एक महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीर वायरल हो रही है। आइए, जानते हैं कौन हैं पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-19 06:53 GMT

सहारनपुर से वायरल पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा 

Lok Sabha Election 2024: आज यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है। चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक पोलिंग अधिकारी की तस्वीर काफी चर्चे में है। आंखों में चश्मा, लाल रंग की सूट, माथे पर बिंदी और हाथ में वोटिंग का सामान लिए महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीरें खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। आइए, जानते हैं आखिर कौन हैं वायरल हो रहीं महिला पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा और इनकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

माथे पर बिंदी और आंखों में चश्मा लगाए दिखीं ईशा

दरअसल, सहारनपुर के जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस से जब सभी पोलिंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी सामान बांटा गया। तब ईशा अरोड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब लोगों के बीच में ईशा खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा लाल रंग की सलवार सूट, आंखों में काला चश्मा, माथे पर छोटी सी बिंदी और हाथ में वोटिंग का सामान लिए दिख रही हैं।

कौन हैं ईशा अरोड़ा?

ईशा अरोड़ा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। लोकसभा चुनाव में ईशा को गंगोह के मंहगी गांव में पोलिंग अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

ईशा अरोड़ा ने दिया बयान

वायरल हो रही पोलिंग अधिकारी अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है, तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है। कामकाज को सुचारू रखने के लिए हर पुरुष और महिला को समय का पाबंद होना चाहिए।"

वायरल वीडियो को लेकर ईशा ने क्या कहा?

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर ईशा कहती हैं, "मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं, नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता। मुझे वीडियो में इसे (टिप्पणियां) देखने का समय नहीं मिला।" यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था इसलिए मैं व्यस्त था। यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया।''

2019 के चुनाव में रीना आईं थी सूर्खियों में

जैसे ही ईशा सहारनपुर सेंट्रल वेयर हाउस से ईवीएम लेकर निकलीं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ईशा अरोड़ा की इन तस्वीरों को देख कर लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में वायरल हुई पीली साड़ी वाली रीना त्रिवेदी की याद आ गई। रीना त्रिवेदी जब पीली साड़ी पहनकर चुनाव ड्यूटी करने पहुंची तो हर कोई उनकी चर्चा करने लगा था। बता दें, रीना लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

बीते दिनों एमपी से एक महिला अधिकारी भी हुईं थी वायरल

बीते दिनों एमपी की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भी एक चुनाव अधिकारी सोशल मीडिया पर सूर्खियां बटोर रहीं थी। दरअसल, एमपी के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की जरूरी सामान ले जाते एक महिला अधिकारी की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही सोशल मीडिया पेज पर लिखा- 'कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम... छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता. आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं।' फोटो वायरल होने के बाद सामने आया कि महिला अधिकारी का नाम सुशीला कनेश है। बता दें, पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें बिजनौर, कैराना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीटें शामिल हैं।

Tags:    

Similar News