Saharanpur News: युवक के पीछे पड़ी नागिन, चार बार डसा, सपेरे ने पकड़ा तो उसे भी नहीं छोड़ा
Saharanpur News: गांव चिराऊ निवासी चरण सिंह के बेटे गौरव के पीछे सांप पांच दिन से पड़ा है। परिजनों ने बताया कि सांप गौरव के घर के पास भी आ चुका था। खेत में युवक को सांप तीन बार डस चुका है।
Saharanpur News: युवक के पीछे सांप पड़ा है, उसे चार बार डसा, जब उसे पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया तो उसने उसे भी डस लिया। सांप युवक का पीछा कर रहा है और उसे डसता जा रहा है। जब सपेरे ने सांप को पकड़ा तो उसने उसे भी जाने नहीं दिया। सांप अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। मामला सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव चिराऊ का है, यहां एक युवक के पीछे सांप पड़ा है। युवक को सांप चार बार डस चुका है। परिजनों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया। जब सपेरा सांप को गांव से दूर ले गया और वहीं छोड़ गया तो उसने सपेरे को भी डस लिया। युवक जब खेत पर गया तो सांप ने उसे फिर से डस लिया। हालांकि युवक और सपेरे का उपचार कर दिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।
गांव चिराऊ निवासी चरण सिंह के बेटे गौरव के पीछे सांप पांच दिन से पड़ा है। परिजनों ने बताया कि सांप गौरव के घर के पास भी आ चुका था। खेत में युवक को सांप तीन बार डस चुका है। इससे घबराकर परिजनों ने सपेरे को बुलाया। सपेरे ने मादा सांप को पकड़ लिया। सपेरे ने बताया कि यह मादा सांप है। सपेरा मादा सांप को गांव से दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जैसे ही वह उसे छोड़ने वाला था, मादा सांप ने उसे भी डस लिया और वह झाड़ियों में चला गया। सपेरे ने खुद ही मादा सांप का इलाज किया।
जब मादा सांप को पकड़ा गया तो सपेरे को भी डस लिया। गौरव खेत में सिंचाई करने चला गया, लेकिन मादा सांप फिर वहां आ गई और युवक को फिर से डस लिया। परिवार के लोग आनन-फानन में गौरव को डॉक्टर के पास ले गए और उसका इलाज कराया और झाड़-फूंक भी कराई। यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीण और युवक के परिजन भी दहशत में हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि मादा सांप युवक के पीछे क्यों पड़ी है।