आजम खान ने कहा- UP के मुख्यमंत्री का संसद में दिया भाषण सुन लेंगे, तो समझ में आ जाएगा कि...

Update: 2017-03-24 19:32 GMT

रामपुर: यूपी की पूर्व अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक सवाल के जवाब में प्रदेश की योगी सरकार के बारे में कहा, कि 'मुख्यमंत्री का पार्लियामेंट में दिया भाषण सुन लेंगे, तो समझ में आ जाएगा कि सेक्युलर सोच और संविधान के लिए रास्ता कितना मुश्किल नजर आता है।' ये बात आजम खान ने तब कही जब उनसे पूछा गया था कि आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक विभाग कि जिम्मेदारी एक हिन्दू को सौंपा गया है। ये बातें आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कही।

ये भी पढ़ें ...प्रतीक और पत्नी अपर्णा ने CM योगी से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर

अपने दफ्तर में उनका (आजम) का फोटो देखकर भड़के मोहसिन रजा के सवाल पर उन्होंने कहा, कि 'मैं अब भी हज कमेटी का चैयरमेन हूं। दो साल और रहूंगा। मैं निर्वाचित चेयरमेन हूं, न कि किसी के रहमोकरम पर। किसी सरकार ने मुझे नामित नहीं किया है। मुझे हटाया नहीं जा सकता। अगर हटायेंगे तो कोर्ट से रिलीफ ले आउंगा।'

अपर्णा-प्रतीक पर क्या बोले आजम

एक अन्य सवाल, कि अपर्णा और प्रतीक यादव शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास गए थे, के जवाब में आजम बोले- 'कौन सी नई बात हो गई। शपथ ग्रहण से लेकर आज तक कौन सी नई बात हो गई। कहा, समस्याएं और सवाल हमारे सामने हैं देखेंगे।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें विभिन्न मुद्दों पर और क्या कहा आजम खान ने ...

बीजेपी नेताओं के भी चल रहे स्लाॅटर हाउस

अवैध स्लाॅटर हाउस पर प्रतिबंध के सवाल पर आजम खान ने कहा, 'कोई रोक नहीं लगी है। हम 20 साल से कह रहे हैं कि पशु वध बंद होना चाहिए। किसी भी जानवर का काटा जाना बंद हो। कानूनी और गैरकानूनी क्या होता है। कानून से बीफ कटेगा। गैर कानूनी क्या होता है? जो चोरी-छिपे करते हैं वो गैर कानूनी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के स्लाॅटर हाउस चल रहे हैं। संगीत सोम ने चाहा था उन्हें एक कारखाना दिया जाए। कहीं नहीं रोका गया है, सब चल रहे हैं। कानूनन भी ऐसा पशु जिसे नहीं काटा जाना चाहिए था और काटा जा रहा है, वह गैर कानूनी है। सारे बंद होने चाहिए।'

रोमियो को पकड़ते तो हैं ...पैसे लेकर छोड़ते भी हैं

वहीं, बीते दिनों प्रदेश की पुलिस-प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के सवाल पर आजम ने कहा, 'लोगों को कहां पकड़ा जा रहा है। जिन्हें पकड़ा जा रहा है, उन्हें पैसे लेकर छोड़ देते हैं।' आजम खान ने आगे कहा, 'अब यह स्पष्टीकरण आया है कि बहन-भाई पार्क में जाकर बैठ सकते हैं। यह आज ही पता चला कि पार्क में बहन-भाई भी इश्क करते हैं। अब तो छूट हो गई, बताओ .. कहां पकड़ा जा रहा है।'

'योगी जी तो धर्म और सियासत दोनों में कामयाब हैं'

सीएम योगी पर पुलिस से गृह विभाग द्वारा मांगी गई इजाजत कि मुकदमे चलने चाहिए या नहीं, जवाब में आजम खान ने कहा, कि 'मुकदमे कई किस्म के होते हैं। कुछ मुकदमे ऐसे होते हैं जिन्हें सरकार वापस ले सकती है और बहुत से ऐसे होते हैं जिन्हें सरकार चाहे फिर भी वापस नहीं ले सकती। मुख्यमंत्री को बहुत अधिकार है। वो जो चाहें कर सकते हैं। योगी जी तो धर्म और सियासत दोनों में कामयाब साबित हुए हैं, लिहाजा उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।'

राज्य भर में हो थानों का औचक निरीक्षण

सीएम आदित्यनाथ योगी द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने के सवाल पर सपा नेता ने कहा, कि 'बहुत अच्छी बात है, ऐसा करना चाहिए। लेकिन लखनऊ के अलावा भी हो। यूपी बहुत बड़ा है। लखनऊ में ऐसा करने से खबर बनती है, यह बात सही है। किसी भी कार्यालय में जाइए, तो खबर तो बनती है। लेकिन वो इलाके जहां कोई वारदात हो जाए तो कई दिन लग जाएंगे पुलिस को जानकारी होते हुए भी। उन इलाकों का हाल देखना चाहिए।'

Tags:    

Similar News