लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने राज्यसभा और विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने चार विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
ये हैं निकाले गए विधायक
ये विधायक हैं नवाजिस आलम खां विधायक बुढ़ाना, (मुजफ्फरनगर), भगवान शर्मा उर्फ गुड्डु पंडित विधायक डिबाई, मुकेश शर्मा विधायक, शिकारपुर (बुलन्दशहर) और श्याम प्रकाश विधायक गोपामऊ (हरदोई)। इन विधायकों को समाजवादी पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने, विपरीत कार्य करने और पार्टी विरोधी आचरण के कारण समाजवादी पार्टी विधान मंडल दल तथा समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व सीतापुर के विधानसभा क्षेत्र विसवा के विधायक रामपाल यादव को समाजवादी पार्टी विधान मंडल से निलंबित करने के साथ समाजवादी पार्टी से भी निष्कासित किया जा चुका है।