Sambhal News: कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल
Sambhal News: शिकायत लेकर आया था आरोपी, मौका देखते ही धारदार हथियार से कर दिया हमला।;
Report : Saddam Hussain
Update:2023-10-22 16:05 IST
Sambhal News: यूपी में कानून-व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। आम आदमी तो आम जब पुलिस पर ही हमला हो जा रहा है तो ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठना लाजमी है। ताजा मामला यूपी के संभल जिले का है। यहां चंदौसी कोतवाली के थाना प्रभारी पर कोतवाली परिसर में ही जानलेवा हमला हो गया। जिसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं आरोपी भी घायल हो गया। आरोपी शिकायत लेकर थाने आया था और मौका देखते ही थाना प्रभारी सतेंद्र पवार पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी पर हमले के बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची। पूरा मामला चन्दौसी कोतवाली का था।