Sambhal News: 46 साल पुरानी मंदिर के बाद अब मिली रानी की बावड़ी, पुराने नक्शे के जरिए हो रही खुदाई

Sambhal News: चंदौली के लक्ष्मणगंज इलाके साल 1857 से हिंदू बाहुल्य था। वर्तमान में यहां मुस्लिम वर्ग की जनसंख्या अधिक है। पूर्व में इस क्षेत्र में सैनी समाज के लोग रहते थे।

Update:2024-12-22 12:24 IST

संभल में खुदाई में मिली रानी की बावड़ी (न्यूजट्रैक)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जब से 46 साल पुरानी मंदिर मिली है। उसके बाद से ही वहां नित नये खुलासे हो रहे हैं। 46 साल पुरानी मंदिर के बाद अब संभल के चंदौली इलाके में राजस्व विभाग को जमीन की खुदाई में 250 फीट गहरी एक विशालकाय बावड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि चंदौली के लक्ष्मणगंज इलाके साल 1857 से हिंदू बाहुल्य था। वर्तमान में यहां मुस्लिम वर्ग की जनसंख्या अधिक है। पूर्व में इस क्षेत्र में सैनी समाज के लोग रहते थे।

संभल के जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें यह कहा गया था कि लक्ष्मण गंज इलाके में बिलारी की रानी की बावड़ी थी। जिस पर वर्तमान में अतिक्रमण कर दिया गया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये। बीते शनिवार को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेंद्र सिंह लक्ष्मणगंज इलाके के नक्ष को लेकर वहां पहुंच गये। जांच पड़ताल के बाद इलाके में खुदाई शुरू कर दी गयी। जैसे-जैसे जमीन की खुदाई की गयी। वैसे-वैसे प्राचीन इमारत मिलने लगी।

नायब तहसीलदार के मुताबिक खुदाई के दौरान दो मंजिला इमारत मिली है। इसके बाद साथ पुराने अभिलेखों में बावड़ी का कुंआ और तालाब का भी जिक्र है। खुदाई के दौरान यहां सुरंग मिलने की भी उम्मीद है। खुदाई के दौरान काफी विशालकाय बावड़ी मिली है जोकि मिट्टी के ढेर में दबी हुई थी। खुदाई के बाद इसकी जांच की जाएगी। साथ ही नक्शे के आधार पर आगे भी जांच की कार्यवाही होगी। 

ASI ने किया संभल के छह तीर्थ और 20 कूपों को सर्वे

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने संभल के छह तीर्थ और 20 कूपों का सर्वे किया। बीते शनिवार को एएसआई की टीम संभल के प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। टीम ने मंदिर की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्रित किये।

संभल के तीर्थों और कूपों की जानकारी के लिए प्रशासन ने पुरातत्व निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा था। जिसमें प्रशासन ने 19 कूप और पांच तीर्थों की सूची भेजी थी और इन सभी के सर्वे कराने का आग्रह किया था। बीते शुक्रवार को एएसआई टीम ने संभल के 19 कूप और पांच तीर्थों का सर्वे किया। शनिवार को एसडीएम वंदना मिश्रा एएसआई टीम के साथ कल्कि मंदिर परिसर पहुंचीं। जहां टीम ने मंदिर की बारीकी से जांच की।

Tags:    

Similar News