Sambhal News: ASI ने की कार्तिकेय मंदिर की कॉर्बन डेटिंग, गपु-चुप तरीके से हुई पूरी प्रक्रिया
Sambhal News: आज ASI ने यहां स्थित कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया। इसके लिए ASI ने एक चार सदस्यीय विशेषज्ञ टीम का गठन किया था।;
Sambhal News: संभल में प्राचीन मंदिर की खोज ने हाल में ही जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। आज ASI ने यहां स्थित कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया को गोपनीय रूप से पूरा किया है। इसके लिए ASI ने एक चार सदस्यीय विशेषज्ञ टीम का गठन किया था, जो इस काम को अंजाम देने में जुटी रही।
ASI सर्वे को लेकर संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, यह 4 सदस्यीय टीम थी। संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की ASI द्वारा निगरानी की गई। जो नया मंदिर मिला है उसकी भी निगरानी की गई। सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला, जो प्राचीन मंदिर खुला था उसका भी सर्वेक्षण किया गया। ASI अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी, कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया।
मंदिर तक ही सीमित नहीं रही ASI
टीम ने संभल के पांच प्रमुख तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूपों का भी गहन निरीक्षण किया, ताकि इन स्थानों का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व समझा जा सके। जिन तीर्थ स्थलों का निरीक्षण किया गया, उनमें शामिल हैं- भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ शमशान मंदिर।
इसके साथ ही, 19 कूपों की स्थिति और उनके ऐतिहासिक महत्व का भी बारीकी से अध्ययन किया गया। सूत्रों की मानें तो ASI ने इस निरीक्षण को मीडिया से दूर रखा, ताकि जांच निष्पक्ष और बिना किसी बाहरी दबाव के पूरी की जा सके। संभल, जो अपनी प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, अब ASI की इस गुप्त गतिविधि से इतिहास के नए रहस्यों का खुलासा हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रक्रिया के जरिए उस क्षेत्र की प्राचीनता और महत्व को नए दृष्टिकोण से समझा जा सकेगा, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र की पहचान को और भी मजबूत करेगा।