Sant Kabir Nagar News: 600 जोड़े के शादी समारोह का साक्षी बनेंगे सीएम योगी, 360 करोड़ परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं सीएम

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर जहां सीएम योगी वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम का साक्षी बनेंगे, वहीं जनपद में कयास लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 360 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं

Report :  Intejar Haider
Update:2024-02-02 19:35 IST

600 जोड़े के शादी समारोह का साक्षी बनेंगे सीएम योगी, 360 करोड़ परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं सीएम: Photo- Newstrack

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संतकबीरनगर जिले में कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर जहां सीएम योगी वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम का साक्षी बनेंगे, वहीं जनपद में कयास लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 360 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं जिसको लेकर जनपद में खुशी की लहर है कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी मगहर महोत्सव का समापन भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ कल संतकबीरनगर दौरे पर एक घंटे तक रहेंगे। जिसमें सीएम सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में अयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे और 600 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे और मगहर महोत्सव का समापन करेंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Photo- Newstrack

इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम योगी के मगहर में आगमन को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। सीएम जिले को कई सौगात दे सकते हैं। सीएम का आगमन कल जनपद में करीब तीन बजे होगा। वे मगहर में कबीर की समाधि और मजार के दर्शन करेंगे। सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।

Photo- Newstrack

सीएम के कार्यक्रम

आपको बता दें कि 28 जनवरी से कबीर मगहर महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। अब तीन फरवरी को दोपहर 2.15 बजे मगहर में हेलीकाप्टर से आएंगे। 3.15 से 3.30 बजे तक सामूहिक विवाह में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 16.35 बजे रवाना हो जाएंगे।


Photo- Newstrack

सीएम के कार्यक्रम को लेकर मंडला आयुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सत्यजीत गुप्त, एडीएम जय प्रकाश, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीडीओ संत कुमार, पीडी संजय नायक, एसडीएम शैलेश दुबे, सीओ ब्रजेश सिंह समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए कर्मचारी एवं पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग की है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सामूहिक विवाह में जोड़ों को आशीर्वाद देने के बाद करीब 300 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

Tags:    

Similar News