अमनमणि की हाईकोर्ट से हुई जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी सारा की मां

यूपी के बाहुबली विधायक अमरमणि के बेटे अमन मणि को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ अमन मणि की पत्नी सारा सिंह की मां सुप्रीम कोर्ट जाएंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से अमन मणि को सशर्त जमानत दिए जाने के बाद सारा की मां सीमा सिंह का कहना है कि कोर्ट में उनकी बेटी पत्नी सारा के पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट पर कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है।

Update:2017-03-09 18:02 IST

इलाहाबाद : यूपी के बाहुबली विधायक अमरमणि के बेटे अमनमणि को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ अमन मणि की पत्नी सारा सिंह की मां सुप्रीम कोर्ट जाएंगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से अमनमणि को सशर्त जमानत दिए जाने के बाद सारा की मां सीमा सिंह का कहना है कि कोर्ट में उनकी बेटी पत्नी सारा के पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट पर कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है।

सारा की मां ने लगाए आरोप

-उनका आरोप है क पीएम के समय सत्ता के दबाव में वीडियो ग्राफी भी नहीं कराई गई।

-उनका कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के आधार पर अमन मणि को जमानत मिली है।

-जबकि सत्ता की तरफ से ह्त्या के बाद साक्ष्य मिटा दिए गए है।

-ऐसे में वह सुप्रीम कोर्ट इंसाफ के लिए जाएगी।

अमनमणि पर हत्या का आरोप

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पर फिरोजाबाद में पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है। इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सिन्हा की एकलपीठ ने गुरूवार (9 मार्च) अमनमणि की जमानत मंजूर की है।

Tags:    

Similar News