सतीश चंद्र बोले- नेताजी को 'अपने' ही बनाते हैं बंधक, वो कुछ नहीं कर पाते
मऊरानीपुर विधानसभा के मेला ग्राउंड में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव/राज्यसभा एमपी सतीश मिश्रा ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर कहा कि मुलायम सिंह यादव (नेता जी) लाचार और बेचारे हैं। नेता जी को उन्हीं के पार्टी के लोग बंधक बनाते हैं और नेता जी कुछ नहीं कर पाते हैं।
झांसी: मऊरानीपुर विधानसभा के मेला ग्राउंड में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव/राज्यसभा एमपी सतीश मिश्रा ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर कहा कि मुलायम सिंह यादव (नेता जी) लाचार और बेचारे हैं। नेता जी को उन्हीं के पार्टी के लोग बंधक बनाते हैं और नेता जी कुछ नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें ...महागठबंधन बनाने की तैयारी में मुलायम, रजत जयंती पर उठा सकते हैं बड़ा कदम
सपा ब्राह्मण विरोधी
-सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सपा हमेशा से ही बाह्मणों की दुश्मन है।
-उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव ने विकास के नाम पर केवल सैफई का विकास कराया है।
-अपनी सुविधा के अनुसार सैफई में एयरपोर्ट का निर्माण और सफारी बनाई।
-सीएम अखिलेश गुजरात से चार शेर मंगवाते है और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।
-अब जंगलों में शेर नही बचे। जिस कारण वे भेड़-बकरियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी पर क्यों बरसे सतीश चंद्र मिश्र
बीजेपी भगवान राम की नहीं हुई तो आपकी क्या होगी
जनसभा को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जब बीजेपी भगवान राम की नहीं हो सकी है तो भला वह आप लोगों की क्या होगी। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी मात्र जियो सिम के माॅडल बनकर रहे गए हैं। वे उसके विज्ञापन जारी करते हैं। इसके अलावा बीजेपी एमपी उमा भारती अपने ससंदीय क्षेत्र से गायब हैं। जिस कारण उनके गली-गली और मोहल्लों में पोस्टर लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... ट्रिपल तलाक पर बोले PM मोदी- कुछ लोग वोट के लालच में मुस्लिम बहनों के साथ कर रहे अन्याय
पीएम मोदी की महोबा रैली में पड़ोसी राज्यों से बुलाई गई भीड़
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि अभी हाल ही में बुदेलखंड के महोबा में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिये भाजपाईयों ने पड़ोसी राज्यों से भीड़ को बुलाया था। इसके बाद भी वे उस रैली को सफल नही बना पाए। इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी। पीएम मोदी की सरकार बने हुए लगभग ढाई साल हो गए हैं, अब तक उन्होंने यूपी में जनता के हित में कोई भी योजना नही चलाई।
अगली स्लाइड में जानें कांग्रेस पर क्या बोले सतीश चंद्र मिश्र
पहले खाट बिछ्वाते, फिर लुटवाते हैं कांग्रेस के युवराज
सतीश चंद्र मिश्र ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी सभा के पहले खाट बिछवाते हैं और फिर सभा के समाप्त होते ही खाट को लुटवा देते हैं। सतीश चंद्र मिश्र ने यूपी में कांग्रेस पार्टी से सीएम पद की उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस शीला दीक्षित को यूपी में लाया गया है उन्होंने उसी यूपी के लोगों को गंदा बताया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस यूपी का किस प्रकार से भला कर सकती है।
यह भी पढ़ें ... बहनजी से ज्यादा सतीश के पास ‘माया’, महासचिव ने जुटा ली दोगुनी दौलत