Mainpuri News: छोटी सी उम्र में तमंचा लोड करता दिखा नाबालिग, वीडियो वायरल
Mainpuri News: करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग बच्चा अवैध तमंचे के साथ खेलता हुआ दिखाई दिया और उसमें बंदूक की गोली को डालता हुआ दिखा।;
Mainpuri News: मैनपुरी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक नाबालिग लड़का अवैध तमंचे में कारतूस को लोड करते हुए दिखाई दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेने लगी। अवैध तमंचे में गोली डालते नाबालिग को देख हड़कम्प मच गया।
मैनपुरी जिले में लगातार पुलिस लोगों से अपील करती रही है कि छोटी उम्र में बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें कोई भी ऐसी चीज ना दें जिससे आगे चलकर उनका भविष्य खराब हो जाए। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग बच्चा अवैध तमंचे के साथ खेलता हुआ दिखाई दिया और उसमें बंदूक की गोली को डालता हुआ दिखा। वहीं इस वीडियो को पास में खड़ा कोई शख्स बनाता है और फिर सोशल मीडिया पर इसको अपलोड कर देता है। वीडियो वायरल होता है तो पुलिस हरकत में आ जाती है पूरे मामले को गंभीरता से लेने लगती है, तभी सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है।
वायरल वीडियो को लेकर जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चे का जो वीडियो वायरल हुआ है। वह बुधुआ गांव का है। यहां के ग्राम प्रधान नरेंद्र कुशवाहा ने बताया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह लड़का मेरे गांव का रहने वाला है। उसका नाम मंजेश है और उसके पिता का नाम छेदा लाल है। वायरल हो रही वीडियो में छेदा लाल मंजेश को तमंचे में कारतूस लोड करना सीखा रहा था। अब सोचने वाली बात यह है जिस उम्र में बच्चों के हाथ में किताबें होनी चाहिए थी उस उम्र में बच्चे के हाथ में तमंचा थमा दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से दिए जा रहा है जांच पड़ताल में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।