अनुसूचित का दर्जा मिलने के पांच दशक बाद भी थारू जनजाति बेहाल

Update: 2018-11-15 13:53 GMT

लखनऊः थारू जनजाति का जीवन स्तर सुधारने के तमाम दावों के बीच हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि थारू जनजाति की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकारी सुविधाओं तक उन तक पहुंच नगण्य है।

इसे भी पढ़ें-सैंक्चुरी को करीब से निहार सकेंगे पर्यटक, बन रहे हैं नदी तट पर नए थारूहट

राजनीतिक दलों की उन तक कितनी पहुंच है यह इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि 89.60 फीसद थारू न तो किसी संगठन से जुड़े हैं और न ही उनके पास कोई पद है। केवल 10.12 फीसद थारू किसी संगठन या राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं। जबकि 0.28 फीसद थारू एक या अधिक संगठनों में पद लिये हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-थारुओं के लिए योगी ने खोला सौगातों का पिटारा, UP के सभी वन ग्रामों को दिया राजस्व ग्राम का दर्जा

अध्ययन के परिणाम बताते हैं कि 84.83% थारूओं की आय 25 हजार रुपये प्रति वर्ष से कम थी। 12.92 प्रतिशत थारुओं की वार्षिक आय 25000 से 50000.00 रुपये के बीच थी। सिर्फ 1.96 फीसद थारूओं की वार्षिक आय 51000-75000 रुपये के बीच थी और 0.29 प्रतिशत थारूओं की आय 75000 प्रति वर्ष से अधिक थी। 81 प्रतिशत थारू एकल परिवारों में रहते हैं जबकि 19 फीसद संयुक्त परिवारों में।

इसे भी पढ़ें-बुढ़ई माता के मंदिर में जो जाता है एकबार, पूरी होती है मनचाही मुराद

356 लोगों पर किये गये अध्ययन में यह भी सामने आया है कि 53.38 फीसद थारू अशिक्षित हैं। 3.38 फीसद केवल पढ़ सकते हैं। 7.87 प्रतिशत लिख और पढ़ सकते हैं। 8.70 प्रतिशत थारू प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हैं। 6.74 प्रतिशत जूनियर हाईस्कूल तक शिक्षित हैं। 17.13 प्रतिशत हाईस्कूल तक शिक्षित हैं। जबकि स्नातक या उससे अधिक शिक्षा पाने वाले केवल 2.80 प्रतिशत ही हैं। अध्ययन के अनुसार 34 फीसदी थारू मजदूरी करके गुजारा करते हैं। 1.12 फीसद शिल्पकारी करते हैं। इतने ही व्यापार करते हैं। और इतने ही आकर्षक नौकरी करते हैं। 61.80 प्रतिशत किसानी करते हैं। सेवा प्रदाता केवल 0.84 प्रतिशत हैं।

इसी तरह 6.75 फीसद थारू भूमिहीन हैं। 46.34 फीसद थारू के पास एक एकड़ से कम जमीन है। 39.89 फीसद थारू के पास एक से दो एकड़ जमीन है। 5.05 फीसद थारू के पास दो से तीन एकड़ जमीन है जबकि 1.97 फीसद के पास तीन एकड़ से अधिक जमीन है। यह अध्ययन इस साल अगस्त में बहराइच जिले में किया गया।

 

Tags:    

Similar News