School Closed in UP: भारी बारिश के चलते यूपी के इन जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

School Closed in UP: वर्षाजनित हादसों को देखते हुए तमाम जिलों में मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया। खराब मौसम के कारण आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-09-13 09:01 IST

School Closed in UP   (photo: social media )

School Closed in UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई बड़े शहरे पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कें डूब गई हैं और कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए तमाम जिलों में मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया। खराब मौसम के कारण आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन यूपी के अधिकांश जिलों में मौसम के डिस्टर्ब रहने की संभावना जताई है। यानी अगले कुछ दिन तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की आशंका बनी रहेगी। बहुत सी जगहों पर कल यानी मंगलवार 12 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी। मौसम में अपेक्षित सुधार न दिखने के कारण कई जगहों पर आज यानी बुधवार 13 सितंबर को भी अवकाश घोषित किया गया है।

यूपी के जिन छह जिलों में अवकाश की घोषणा की गई है, वहां मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे वो हैं – बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, श्रावास्ती और सीतापुर। लखीमपुर में कल यानी मंगलवार को भी स्कूल बंद रहे थे। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, झांसी, जालौन, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, मैनपुरी, इटावा और औरैया में आज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश का दौर बना रहेगा।

बाराबंकी में हालात हुए खराब

बाराबंकी में भारी बारिश के कारण हालात ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। ड़्रोन से ली गई तस्वीर में शहर टापू की तरह नजर आ रहा है। चारों तरफ केवल पानी ही पानी है। शहर के गली-मोहल्ले पानी में डूबे हुए हैं। जिन लोगों के घरों में पानी घुसा है, उन्होंने छत को अपना अस्थायी ठीकाना बना रखा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों की मदद कर रही है। 

Tags:    

Similar News