BJP MLA Ketakee Singh: मुस्लिमों के लिए अलग विंग बने ताकि हिंदू सुरक्षित महसूस करे… बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान

BJP MLA Ketakee Singh: बलिया जिले से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने विवादित बयान दे दिया है। जिसके चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।;

Update:2025-03-11 10:38 IST

BJP MLA Ketakee Singh: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक केतकी सिंह के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मांग रखी कि इस मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाया जाए। उनका कहना है कि हिंदुओं को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया जा रहा है।

विधायक ने क्यों उठाई यह मांग?

बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुसलमानों को हमारे त्योहारों—होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा—से दिक्कत होती है, तो उन्हें हमारे साथ इलाज कराने में भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि उनके लिए अलग से बिल्डिंग और अलग विंग बना दे, ताकि वे वहां जाकर अपना इलाज करा सकें और हम भी सुरक्षित महसूस कर सकें।"

उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो एक अलग विंग बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनके इस बयान में ‘थूकने’ जैसी टिप्पणियां भी शामिल थीं, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया।

विपक्ष और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया

विधायक के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इसे समाज में भेदभाव बढ़ाने वाला बयान बताया है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इसे संविधान के खिलाफ करार दिया और सरकार से इस पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की है।

भाजपा की प्रतिक्रिया और राजनीतिक असर

बीजेपी की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, विधायक केतकी सिंह इससे पहले भी विवादित बयानों के कारण चर्चा में रही हैं। इससे पहले, उन्होंने विधानसभा में भोजपुरी में भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं।

Tags:    

Similar News