Ballia News: बलिया में नहीं थम रहा राजनितिक पार्टियों के बीच पोस्टर वार

Ballia News: सोमवार को बलिया शहर के टीडी कालेज चौराहे पर भाजपा के एक जिला मंत्री द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर एक स्लोगन लिखा हुआ है।;

Update:2024-11-04 13:35 IST

 प्रतीकात्मक चित्र 

Ballia News: राजनितिक पार्टियों के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे समाजवादी पार्टी चाहे बहुजन समाज पार्टी हो चाहे भाजपा सभी के सभी अपना अपना स्लोगन तैयार कर यूपी उपचुनाव को साधने में लगे हुए हैं और अब यह पोस्टर वार लखनऊ से निकलकर छोटे शहरों में भी दिखने लगा है। सोमवार को बलिया शहर के टीडी कालेज चौराहे पर भाजपा के एक जिला मन्त्री द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर लिखा हुआ है। 

कृष्ण लला हम आएंगे।

माखन वहीं खिलाएंगे।।

इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और परिवहन मन्त्री व बलिया से बीजेपी विधायक दया शंकर सिंह का फोटो भी लगा हुआ है। जो चर्चा का विषय भी बना हुआ है। आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के दौरान इसी से मिलता जुलाता नारा भी लगाया गया था कि 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे ' इस नारे के साथ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन भी हुआ और अंततः अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ।

पोस्टर लगाने वाले भाजपा कार्यकर्त्ता संतोष सिंह ने आज सोमवार को बताया कि मुगलों ने अयोध्या कशी और मथुरा के मंदिरो को तोड़कर वहां पर मस्जिद बना ली थी। आज जिस तरह प्रभु श्री राम अयोध्या के रहने वाले थे और उनका भव्य मंदिर प्रधानमंत्री और कोर्ट के आदेश से बनकर तैयार हुआ है उसी तरह भगवान कृष्ण मथुरा के रहने वाले है तो वहां भी भव्य मंदिर बनना चाहिए और मस्जिद को वहां से हटाना चाहिए। इसलिए पोस्टर लगाकर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया है और एक माहौल बनाने का प्रयास किया गया है ताकि जनता खुद पहल करे और वहां एक भव्य मंदिर बन सके उसी के प्रयास में यह पोस्टर लगाया गया है।

Tags:    

Similar News