बढ़ती जा रही स्कूलों की मनमानी, तीसरी क्लास के मासूम को टीचर ने जमकर पीटा
स्कूल में टीचरों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मेरठ का है जहां एक टीचर ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की जमकर पिटाई की। जिसके बाद
मेरठ: स्कूल में टीचरों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मेरठ का है जहां एक टीचर ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की जमकर पिटाई की। जिसके बाद छात्र ने जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता ने एसपी क्राइम से मिलकर मामले की शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
- छिलौरा गांव के रहने वाले संजय ने अपने बेटे के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए टीचर के खिलाफ एसपी क्राइम से शिकायत की।
- संजय ने एसपी क्राइम से बताया कि उसका बेटा विधान गंगानगर थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता है।
- उसने आरोप लगाया कि क्लास टीचर प्रियंका के कहने पर स्कूल के टीचर सचिन ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक शब्द कहा है।
क्या कहते हैं स्कूल की प्रधानाचार्य ?
- घटना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बताया कि छात्र द्वारा एक सहपाठी छात्रा को गाली देने पर महिला शिक्षिका ने डांट दिया था।
- गुस्साए छात्र ने शिक्षिका के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल के एक शिक्षक सचिन ने उसे दो-तीन तमाचे मार दिए।
- हालांकि प्रधानाचार्च ने छात्र को जातिसूचक शब्द कहने से इनकार किया है।
टीचर के खिलाफ जांच के आदेश
- एसपी क्राइम से टीचर के खिलाफ की गई शिकायत के बाद स्कूल में हडकंप मचा हुआ है।
- एसपी क्राइम नें पीड़ित छात्र की शिकायत पर टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।