आजमगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की रोडवेज बस से भिडंत, 7 की मौत, 4 घायल

बरदह थाना क्षेत्र के भीरा रजादेपुर के पास रविवार (09 अप्रैल) की सुबह हुए सड़क हादसे में पीएसी जवान सहित सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update:2017-04-09 10:46 IST
आजमगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की रोडवेज बस से भिडंत, 7 की मौत, 4 घायल

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भीरा रजादेपुर के पास रविवार (09 अप्रैल) की सुबह हुए सड़क हादसे में पीएसी जवान सहित सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं डेड बॉडीज को पोस्‍टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दरअसल बलिया जिले के 12 से ज्यादा लोग स्‍काॅर्पियों गाड़ी से मिर्जापुर के विन्‍ध्‍याचल धाम मुंडन संस्‍कार के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 5.40 बजे आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा राजादेपुर के पास ही सामने से आ रही रोडवेज बस ने स्‍कार्पियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो महिला, एक बच्‍चे सहित सात लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में एक पीएसी का जवान भी है। दुर्घटना के बाद स्‍थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्‍बुलेंस की मदद से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया ।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने 6 मौत की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली में तैनात हेड मुहर्रिर रामसूरत यादव के रिश्‍तेदार बलिया से भोर में करीब 4.30 बजे शहर कोतवाली पहुंचे और उनकी पत्‍नी को साथ लेने के बाद विन्‍ध्‍याचल के लिए रवाना हुए। रजादेपुर के पास बस से धक्‍का लगने के बाद स्‍कार्पियों पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में 06 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक की मौत हॉस्पिटल में हुई।

मृतकों में सीमा यादव पत्‍नी नंदलाल, हैपी पुत्री नंदलाल, छोटी यादव पुत्री नंदलाल, आशा रानी पुत्री रामसूरत यादव, चालक यूसुफ पुत्र इस्‍लाम, अनीता पत्‍नी इद्रजीत, शिवदुलारी पत्‍नी नन्हे शामिल हैं।

आगे स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News