हमीरपुर: भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व, टीका लगवाकर बोले स्वास्थ्य कर्मी

सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के बाद वह आधे घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रुके और इसके बाद जनपद भर में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने निकल गए, उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हुई।

Update:2021-01-22 19:04 IST
हमीरपुर: भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व, टीका लगवाकर बोले स्वास्थ्य कर्मी

हमीरपुर: हमें भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच ही इतना सुरक्षित और प्रभावी टीका तैयार किया है, जिससे जनजीवन को आगे चलकर बड़ी राहत मिलेगी। यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का, जिन्हें आज कोरोना का टीका लगाया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हुई टीकाकरण की शुरुआत

टीकाकरण की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना से हुई। उन्होंने जिला पुरुष अस्पताल में टीका लगवाया। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के बाद वह आधे घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रुके और इसके बाद जनपद भर में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने निकल गए, उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हुई।

करुणेंद्र सिंह लैब टेक्नीशियन जिला महिला अस्पताल और गणेश कुमार प्रजापति, लैब टेक्नीशियन जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मोरारी बापू, पूजा-अर्चना के बाद गीता वाटिका का किया दर्शन

वैज्ञानिकों की तारीफ

जिला महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन करुणेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया। बीमारी ने जब भारत में दस्तक दी तो लगा था कि इसे कैसे संभाला जाएगा, मगर देश के वैज्ञानिकों ने जिस तेजी के साथ इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया, वो काबिले तारीफ है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जल्द ही आम लोगों का भी टीकाकरण शुरू होगा। महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वैक्सीन लेने की उन्हें भी उत्सुकता थी। कल उन्हें कोविन एप से टीका लगवाने का मैसेज मिल गया था। आज जैसे ही टीकाकरण की शुरुआत हुई, वह टीका लगवाने पहुंचे।

ये भी पढ़ें: अखिलेश रामपुर में: आजम खां के परिवार से मिलने पहुंचे, भाजपा पर साधा निशाना

पीयूष कुमार, अर्बन कोआर्डिनेटर और कमल सोनकर, एसटीएस टीबी अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष कुमार ने कहा कि उन्हें भी किसी किस्म की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। टीबी अस्पताल के सीनिय ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) कमल सोनकर ने कहा कि उन्हें शुरुआत में थोड़ा डर महसूस हो रहा था, लेकिन टीकाकरण के बाद दूर हो गया। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी बार-बार फोन करके उनका हालचाल लेती रही। परिवार के लोग ज्यादा चिंतित थे, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद किसी किस्म की कोई दिक्कत या परेशानी महसूस नहीं हुई।

रिपोर्ट: रविंद्र सिंह

Tags:    

Similar News