लखनऊ में धारा 144 लागू, जानिए क्यों
अपर जिलाधिकारी (नगर पश्चिम) संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि विधानसभा लखनऊ कैण्ट में शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचक के दृष्टिगत जनसामान्य की सुविधाओं को देखते हुए कलेक्ट्रेट लखनऊ में कक्ष संख्या 55 में संसाधनों से युक्त कंट्रोल रुम बनाया गया है।
लखनऊ: लखनऊ में विधानसभा उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कक्ष संख्या 55 को कन्ट्रोंल रुम बनाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी (नगर पश्चिम) संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि विधानसभा लखनऊ कैण्ट में शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचक के दृष्टिगत जनसामान्य की सुविधाओं को देखते हुए कलेक्ट्रेट लखनऊ में कक्ष संख्या 55 में संसाधनों से युक्त कंट्रोल रुम बनाया गया है।
ये भी देखें : तंग आ चुके पाकिस्तान ने मिलाया इस गद्दार से हाथ, शुरू नई साजिश की तैयारियां
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रुम में उप चुनाव के दौरान दूरभाष नम्बर 0522-2611117, 0522-2611118, 0522-2611119 एवं ईमेल elecrluc2019@gmail.com वाट्सएप नम्बर 9140930552 के माध्यम से जन सामान्य निर्वाचन संबंधी किसी समस्या व शिकायत की सूचना दर्ज करा सकते है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर पूर्वी) वैभव मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन- 2019 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार जनपद लखनऊ में 21 अक्टूबर को मतदान तिथि नियत है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है।
ये भी देखें : अमिताभ बच्चन! नया कीर्तिमान, भारत सरकार ने दिया ये अवार्ड
जनपद लखनऊ विधान सभा क्षेत्र कैण्ट साम्प्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और विगत वर्षों में जनपद में साम्प्रादायिक तनाव की घटनायें घटित हो चुकी हैं। कैंट सीट पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है। मंगलवार को भी कोई नामांकन नहीं हुआ है।
ये भी देखें : फोर्ब्स की सूची में 18 भारतीय कंपनियां पूरी लिस्ट यहां देखें
उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनाव में किसी प्रकार का उपद्रव एवं हिंसात्मक कार्यवाही को रोकने के लिए और कार्यक्रमों में व्यवस्था भंग होने से बचाने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 को लागू कर दिया गया है।