ग्रीनपार्क में IPL मैचों के लिए सिक्योरिटी रहेगी टाईट, प्रशासन अलर्ट

Update:2016-05-14 20:55 IST

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 और 21 मई को आइपीएल के दो मैच होने हैं। इसके मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अफसरों ने बैठकें शुरू कर दी हैं और जिसे जो जिम्मेदारी निभानी है उसे शनिवार की बैठक के बाद सौंप दी गई है। जिससे मैच के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो सके।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

-डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी शलभ माथुर ने शनिवार को ग्रीनपार्क में यूपीसीए के साथ मीटिंग की।

-जिसमें प्रशासनिक अफसर, एसपी, सीओ भी शामिल हुए।

-इस मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी निभानी है।

-सभी अधिकारियों को उनके काम सौंपे गए और किस तरह ड्यूटी करनी है यह भी बताया गया।

यह भी पढ़ें ... ग्रीनपार्क में लगेगा सेलेब्रिटीज का जमावड़ा, परिवार संग आएंगे संजय दत्त

क्या कहना है एसएसपी का

-एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

-जिससे किसी को नुकसान हो सकता है, उसे मैच के दौरान ग्रीनपार्क के अंदर ले जाने पर बैन रहेगा।

-किस रूट पर कितना फोर्स रहेगा, उसकी भी व्यवस्था कर दी गई है।

-वीवीआईपी और वीआइपी गैलरी की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

-इसके साथ ही खिलाड़ियों के आसपास किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा।

-एसएसपी ने बताया कि बाहर से भी फोर्स मंगवाई जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद की जा सके।

Tags:    

Similar News