सड़क किनारे मकान में घुसी डीसीएम, घर में सो रहे सात लोगों की मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की शिकायत थी कि पुलिसवाले इलाके में ट्रकों से वसूली करते हैं| खासतौर से मवेशियों से लदी गाड़ियां पुलिसवालों के निशाने पर होती हैं।

Update:2019-01-01 12:14 IST

चंदौली: साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गांव के पास एक बेकाबू डीसीएम सड़क किनारे एक मकान में घुस गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक डीसीएम में पशु लदे थे। पुलिस की वसूली के बचने के चक्कर में ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें— युद्धपोत INS विराट को म्यूजियम या होटल में बदलने के लिए सरकार ने दी मंजूरी

पुलिस की वसूली से भाग रहा था चालक

जिस वक्त हादसा हुआ मृतक कल्लू राम अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। तभी तेज रफ्तार डीसीएम झोपड़ी में घुस गई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। जब तक आसपास के लोग परिजनों को बाहर निकालते सात लोगों की मौत हो चुकी थी। ग्रमीणों के मुताबिक मवेशियों से भरी डीसीएम बिहार जा रही थी। पुलिस की वसूली से बचने के लिए चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। कुछ दूर जाने के बाद चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बेकाबू डीसीएम मालदह पुलिया से पास कल्लू राम की झोपड़ी में घुस गई। मघटना के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके पर जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल आलाधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए कई थानों समेत भारी फोर्स तैनात कर दी गयी।

ये भी पढ़ें— अन्ना हजारे ने सरकार को पत्र लिखकर दी इस तारीख से आमरण अनशन की चेतावनी

एसपी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की शिकायत थी कि पुलिसवाले इलाके में ट्रकों से वसूली करते हैं| खासतौर से मवेशियों से लदी गाड़ियां पुलिसवालों के निशाने पर होती हैं।

एसपी संतोष सिंह के मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘’घटना काफी दुभार्ग्यपूर्ण है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोप में इलिया थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया. चकिया थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही मालदह चौकी इंचार्ज समेत सभी डायल 100 गाड़ी में तैनात सभी सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है| सीओ चकिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा ’’ इसके अलावा डीएम ने मृतकों के परिजनों को आवासीय पट्टा देने के साथ ही पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें— न्यू ईयर पर राहत: GST दर कम होने से टीवी समेत 23 वस्तुऐं और सेवायें आज से होंगी सस्ती

पशु तस्करों ने बदल लिया था रुट

बिहार से सटा यह इलाका हाइवे से सुदूर है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल हाईवे पर चौकसी बढ़ने के बाद पशु तस्करों ने अपना रुट बदल लिया था। बिहार जाने वाले पशु तस्कर अब चकिया और इलिया होते हुए दाखिल होते थे। लिहाजा इस रुट पर पशु तस्करों की आवाजाही बढ़ गई थी। खबरों के मुताबिक रात होते ही सड़कों पर पुलिस वलूसी में लग जाती थी। इस हादसे के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News