मजदूरों से भरी DCM बैरियर से टकराई, महिलाओं समेत 5 की हुई मौत

Update: 2016-10-05 05:01 GMT

गाजीपुरः मज़दूरों से भरी डीसीएम नोनहरा थाना क्षेत्र के अटवां मोड़ के पास बने बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार 4 महिलाओं समेत 5 मज़दूर की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक बिहार और बलिया से डीसीएम में सवार लगभग 17 मज़दूर परवल की खेती करने के लिए मंगलवार की रात इलाहबाद जा रहे थे। रास्ते में डीसीएम अटवां मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर बने पुल के बैरियर से टकरा गई। इसमें सवार सभी मज़दूर घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चार महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत बताया जबकि एक मजदूर की सुबह में मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। ये हादसा डीसीएम के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। हालांकि डीसीएम ड्राइवर और खलासी डीसीएम छोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं।

 

Tags:    

Similar News