शाहजहांपुर: कांग्रेस प्रभारी का बयान, इस बार बंगाल में परिवर्तन तो होगा

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद ने आज अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की, साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपनी बात रखने के लिए मौका दिया।

Update:2021-02-09 15:41 IST
शाहजहांपुर: कांग्रेस प्रभारी का बयान, इस बार बंगाल में परिवर्तन तो होगा (PC: social media)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद ने आज अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की, साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपनी बात रखने के लिए मौका दिया। जितिन प्रसाद ने कहा कि, बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी दलों के पक्ष में परिवर्तन होगा, उन्होंने किसान आन्दोलन पर कहा कि, धरना प्रदर्शन करना सभी का हक है।

ये भी पढ़ें:एटा: आठ वर्षों से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा था वृद्ध, तार न हटाने से गयी जान

पंचायत चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने ताकत झोकना शुरू कर दी है

दरअसल उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने ताकत झोकना शुरू कर दी है। सभी पार्टियां अपने अपने अंदाज में जनता के बीच जाने की तैयारियों में जुट गई हैं। पार्टियों ने अलग अलग तरह की रणनीति और लुभावने वादों को पूरे करने के दावे अब नेताओं ने करना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद ने आज शाहजहांपुर स्थित अपने आवास पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ चर्चा की। पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली कि आखिर किस तरह से जनता के बीच जाना चाहिए और साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति भी तैयार की। उनका कहना है कि, यूपी के सभी जिलों में कांग्रेस पूरे दम खम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी।

जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा

जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में कमल लहराएगा बीजेपी द्वारा दिए गए ब्यान पर पलटवार करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि, इस बार पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तो होता होगा, लेकिन इस बार कांग्रेस और वामपंथी दलों के पक्ष में परिवर्तन होगा। ये फैसला जनता के ऊपर छोड़ देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:11 साल बाद अमेरिका शुरू करेगा यान की लैंडिंग, जानें इस स्पेस प्लेन की खासियत

जितिन प्रसाद ने किसान आन्दोलन पर कहा कि, किसानों को तीन कानून स्वीकार नही है। ऐसे में सरकार को ऐसे कानून वापस लेकर नये तरीके से वार्ता करना चाहिए। और धरना प्रदर्शन करना सभी का हक है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News