डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान,कहा-जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद

Update:2018-10-27 12:56 IST

शाहजहांपुर: शहीदों के सम्मान समारोह में आज उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा इसके अलावा बोर्ड एक्जाम में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी। उनका कहना है कि जल्द ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें ......शाहजहांपुर : शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जिले में, प्रशासन सतर्क

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 70 साल से देश लुट रहा था। जो जितना अमीर था वह उससे ज्यादा अमीर होता जा रहा था। और जो जितना गरीब था वह उससे ज्यादा गरीब होता जा रहा था। कहीं से कोई तरक्की नहीं दिख रही थी। लेकिन जब मोदी की सरकार बनी तो नारा दिया सबका साथ सबका विकास। उस पैटर्न पर काम करते हुए सबका सब तरफ विकास किया गया। 70 साल से लोग बिमार होते थे। वही बिमार लोग धीरे धीरे मर जाते थे। लेकिन अब मोदी ने एक योजना आयुष्‍मान भारत योजना शुरू की। जिसमे देश पचास करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा।

डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान,कहा-जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद

यह भी पढ़ें ......अटल की यादों को साझा करते हुए डा दिनेश शर्मा की आंखों से छलके आंसू

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर कहा कि अधिकारियों के साथ मिटिंग करके आदेश दिया जाएगा कि एक्जाम मे किसी कीमत पर नकल नही होनी चहिए। हर क्लास रूम मे सीसीटीवी लगाए जाएंगे। उसकी निगरानी मे ही बोर्ड एक्जाम होगा। उनका कहना है कि शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।

Tags:    

Similar News