भरभराकर गिरा घर का छज्जा, मलबे में दबे चार लोग, शाहजहांपुर में मौत से कोहराम

घटना निगोही थाना क्षेत्र वजीरपुर गांव निवासी विनोद कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास मिला था। योजना की 40 हजार की पहली किश्त मिलने के बाद घर बनाना शुरू कर दिया गया था।;

Update:2021-02-28 09:18 IST
भरभराकर गिरा घर का छज्जा, मलबे में दबे चार लोग, शाहजहांपुर में मौत से कोहराम (PC: social media)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में घर का छज्जा गिरने से तीन महिलाओं समेत 10 साल का बच्चा दब गया। जिसमें एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 2 महिलाओं समेत तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है। घटना सूचना मिलते ही सीओ ने अस्पताल पहुचकर घायलों का हालचाल जाना।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्रः पुणे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,505 नए केस मिले, 13 की मौत

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास मिला था

दरअसल घटना निगोही थाना क्षेत्र वजीरपुर गांव निवासी विनोद कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास मिला था। योजना की 40 हजार की पहली किश्त मिलने के बाद घर बनाना शुरू कर दिया गया था। 15 दिन घर का छज्जा बनकर तैयार हो गया था। बीते शनिवार को विनोद की मां, नत्था देवी, बहन विमलेश कुमार, भांजा राजकुमार और रिश्तेदार संतादेवी चारपाई पर छज्जे के नीचे नेटी थीं। तभी अचानक छज्जा उनके ऊपर गिर गया। जिसमें चारों लोग दब गए।

Shahjahanpur (PC: social media)

चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला और सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान नत्था देवी की मौत हो गई। जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही सीओ सदर ने मेडिकल कॉलेज पहुचकर घायलों से हादसे के संबंध जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 243 नए मामले, 3 की मौत

प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 40 हजार रुपये की पहली किश्त मिली थी

मृतक के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि, प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 40 हजार रुपये की पहली किश्त मिली थी। छज्जा तैयार होने के बाद सभी लोग उसके नीचे बैठे थे। तभी छज्जा गिर गया और उसमे दबने से उसकी मां की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है। वहीं सीओ सदर का कहना है कि, सूचना के बाद चार लोग घायल हो गए हैं। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News