शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब पूरा परिवार खाना खाकर लेटा और अचानक भरभराकर लेंटर गिर गया। लेंटर गिरने से तीन साल के बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति पत्नी और उसके दो बच्चे मलबे मे दब गए।
यह भी पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव बोले राफेल की कीमतों पर कांग्रेस भ्रम फैला रही
हादसा होते ही आसपास के लोगो ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक बच्चा मौत के मूंह मे समा चुका था। फिलहाल घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया है वही सूचना पाते ही एसडीएम मौके पर पहुचे और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
हादसा तिलहर कोतवाली के नितगंजा मोहल्ले की है। यहां का रहने वाला अमित अपनी पत्नी नीरू और तीन बच्चे तीन साल का आरव, 2 साल का राघव और एक 6 साल के बेटे के साथ रहते है। अमित रिक्श चालक है। घायल अमित के मुताबिक शुक्रवार की रात वह रिक्शा चलाकर घर आया और सबने मिलकर खाना खाया।
गर्मी होने के कारण वह दूसरी मंजिल पर लेने चला गया। दूसरी पर कच्चा लेंटर पङा था। खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे। तभी लेंटर भरभराकर गिर गया। सभी लोग मलबे मे दब गए। लेकिन जब आसपास के लोगो ने सबको मलबे से निकाला लेकिन तब तक मेरे तीन साल के बेटे आरव की दर्दनाक मोत हो चुकी थी।
मलबे निकाले गए दोनो बच्चे और पत्नी के गंभीर चोटें आई है जिनको पास सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। तीन साल के बच्चे की अचानक मौत से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सूचना पाते ही एसडीएम मोइन उल इस्लाम मौके पर पहुचे और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर देखते हुए परिवार आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है।
एसडीएम मोइन उल इस्लाम का कहना है कि लेंटर गिरने से एक बच्चे की मोत हो गई जबकि जबकि परिवार बाकी सदस्य घायल हो गए। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इसलिए परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।