Shahjahanpur News: सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
Shahjahanpur News: इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रक्षा मंत्रालय अस्पताल शाहजहांपुर के भवन में चिकित्सालय/कार्डियक सेंटर स्थापित करने का आश्वासन दिया।;
Shahjahanpur News: राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य मुद्दों पर तथा रक्षा मंत्रालय अस्पताल शाहजहांपुर के भवन में चिकित्सालय/कार्डियक सेंटर स्थापित किए जाने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होनें रक्षा मंत्रालय अस्पताल शाहजहांपुर के भवन में चिकित्सालय/कार्डियक सेंटर स्थापित करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में कार्डियक सेंटर स्थापित करने का दिया आश्वासन
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, शाहजहांपुर में अस्पताल के भवन में चिकित्सालय/कार्डियक सेंटर स्थापित किया जाना एक पूर्व चर्चित विषय है। इस स्थान पर वेल इक्विपेड कार्डियक सेंटर होने से क्षेत्र की आम जनता एवं रक्षा कर्मचारियों को अभूतपूर्व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।