दबंगों के डर से परिवार सड़क पर रहने को मजबूर, पुलिस ने अभी तक नहीं की कार्रवाई
Asif Ali
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में इस परिवार को दबंगों के डर से रातें सड़कों पर गुजारनी पड़ रही है। दबंगों ने इस बेबस परिवार के घर पर ताला डाल दिया है और साथ ही इलाका छोड़ने की भी कहा है।
हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया था बीती रात जब newstrack.com ने इस खबर को चलाया तो यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस को ट्वीट किया था कि इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें। पुलिस के संज्ञान लेने के बाद सोचा था कि अब ये परिवार सड़क पर रात नहीं गुजारेगा, लेकिन पुलिस को इससे कोई फर्क नही पड़ता है। पुलिस के संज्ञान लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि दबंगों द्वारा इस बेबस परिवार के घर डाला गया ताला पुलिस तोड़कर इस परिवार का प्रवेश करा देगी, लेकिन लगता है कि अभी भी पुलिस से ऊपर गुंडे है।
आपको बता दें इस गरीब परिवार का बेटा दूसरी बिरादरी की लड़की को भगाकर शादी कर ली जिससे गुस्साए लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार को घर से निकालकर उसके घर में ताला डाल दिया। जिसके बाद पिछले कई दिन से यही है कि परिवार ऐसे ही सड़क पर सोने को मजबूर है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें... दबंगों ने घर में डाला ताला: सर्द रातों में सड़क पर सोने को मजबूर परिवार, पुलिस साधे मौन
दरअसल, रोड के किनारे सर्द रात में लेटे इस परिवार की तस्वीरें थाना जलालाबाद के इंदरानगर मोहल्ले की है। समाज के साथ-साथ पुलिस के लिए भी शर्मनाक है। यहां के रहने वाले प्रेमपाल शर्मा का 25 वर्षीय बेटा राहुल का मोहल्ले के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता की बेटी से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने करीब एक माह पहले भागने का मन बनाया और मौका पाते ही दोनों लोग घर से फरार हो गए। जिसके बाद प्रेमिका के पिता ने प्रेमी राहुल के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन इतने मे प्रेमी-प्रेमिका ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद प्रेमी ने खुद को और परिवार को जान का खतरा बताया। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जलालाबाद पुलिस को प्रेमी के परिवार को पूरी सुरक्षा देने के निर्देश दिए। लेकिन लगता है कि योगी पुलिस हाईकोर्ट के आदेश भी नहीं मानती है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई सुध नहीं ली।
क्या बताया लड़के के पिता ने?
राहुल के पिता ने बताया कि उसके बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते शादी की है जिसके बाद लड़की के पिता उसको पिछले 15 दिन से घर के बाहर रहने को मजबूर कर दिया है। वह पिछले 15 दिन से घर के बाहर सर्द रातें गुजार रहे हैं। क्योंकि लड़की के परिजनों ने दबंगों के साथ मिलकर उसके घर में ताला डाल दिया है। अगर वह घर के पास भी जाते है तो लड़की के घर वाले जान से मारने की धमकी देकर भगा देते है। इसलिए शुक्रवार की दोपहर में जब वह अपने घर के पास गए तो दबंगो ने उसे फिर भगा दिया जिसके बाद वह सीओ से मिले। पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन देकर घर जाने के लिए तो वह अपने घर वापस लौट गए। लेकिन दबंगों ने उसे घर मे घुसने नहीं दिया। जिसके बाद उसने सीओ को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने पहुंचकर उसको घर मे प्रवेश तो करा दिया लेकिन जब पुलिस वहां से वापस आई तो उसी वक्त दबंगों ने फिर से उसे घर से निकालकर घर मे ताला डाल दिया। उसने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस ने यहां आने की जहमत नहीं उठाई। जिसके बाद अब वह रोज के जैसे ही रोड पर लेटने को मजबूर है।
संज्ञान मे आया है कि लड़की के परिजनों ने इस परिवार को घर से निकालकर घर में ताला डाल दिया है। इस मामले दरोगा को भेजा है और साथ ही इस परिवार को घर मे प्रवेश कराने के लिए भी दरोगा से कहा है और जिन लोगों ने इनके घर में ताला डाला है उनके ऊपर कार्यवाही के आदेश दिए है। लेकिन सवाल पुलिस पर ही उठता है कि जब पुलिस के संज्ञान में ये मामला था तो पुलिस ने इस दबंगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि 15 से 20 दिन बीत चुके पुलिस के पास हाईकोर्ट के निर्देश आए उसके बावजूद पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही क्यों नही की। आज जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और पुलिस से घर मे प्रवेश कराने के लिए गुहार लगाई तो उसके बावजूद इन बूढ़े मां बाप को अपनी बेटी के साथ सर्द रातों मे रोड के किनारे सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। आखिर इस परिवार को कब तक इसी तरह से घर के बाहर रोड किनारे सोना पड़ेगा??