मौसम ने ली करवट - बच्चों ने सेल्फी भी ली इकट्ठा किए ओले, कुछ घर के अंदर दुबक गए
ये तस्वीरें मनाली या शिमला नही बल्कि यूपी के शाहजहांपुर की है। जहां आज अचनाक मौसम बदला और तेज हवाएं चली। जिसके बाद आसमान से ओले गिरने लगे। घरों की छत और रोड पर ओले ही ओले दिखने लगे। ओलों का मजा लेने के लिए गांव के बच्चों ने इकट्ठा कर लिया।;
शाहजहांपुर: ये तस्वीरें मनाली या शिमला नही बल्कि यूपी के शाहजहांपुर की है। जहां आज अचनाक मौसम बदला और तेज हवाएं चली। जिसके बाद आसमान से ओले गिरने लगे। घरों की छत और रोड पर ओले ही ओले दिखने लगे। ओलों का मजा लेने के लिए गांव के बच्चों ने इकट्ठा कर लिया। क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में ओले यहां पहली बार गिरे है। फिलहाल मौसम ने करवट ली और अब तेज हवाओं के साथ फिर मौसम ठंडा हो गया।
यह भी पढ़ें.....नई पेंशन योजना पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 27 मार्च को सुनवाई
अचानक मौसम ठंडा होते ही निगोही थाना क्षेत्र मे अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। लोग घरों कि छत और घर के बाहर थे। तभी ओले गिरे। लोग घरों के अंदर दुबक गए। करीब आधे घंटे की तेज बारिश और उसके साथ गिरे ओलों से छत की फर्श ओर गांव की गलियाँ सफेद चादर से ढक गई। ये मंजर गांव के बच्चों के लिए एकदम नया था। बच्चे ओले देखकर काफी उत्साहित थे। आप देख सकते है कि गांव की बच्ची कैसे एक तशले में ओलों को भरकर अपने सिर पर ले जा रही है। तो कुछ ग्रामीण उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। हालांकि ओले सिर्फ दस किलोमीटर के ऐरिये में ही गिरे है। लेकिन तेज हवाओं और ओलों ने पूरे जिले का तापमान गिरा दिया है।
यह भी पढ़ें.....चिकित्सक मरीजों के साथ बेहतर संवाद रखते हुए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करें : योगी
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा मे पहली बार ओले गिरे है। यहां के बच्चों ने पहली बार इतने ओलें देखे है। इसलिए इसका सबसे ज्यादा लुत्फ बच्चे ही उठा रहे हैं। उनका कहना है कि दिन में ऐसा नहीं लग रहा था कि तेज हवाओं के साथ ओले गिरेंगे। क्योंकि दिन मे धूप निकली थी। और अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ ओले गिरे है। काफी ज्यादा ठंड हो गई है।